राजनांदगांव- गत दिनों राजनांदगांव में ‘दि सोल ड्रीम्स’ क्लब ने ओपन माइक कार्यक्रम का शुभआरंभ किया। शुभम वैष्णव और उनके साथियों के द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को दि सोल ड्रीम्स क्लब की स्थापना की गई।
दि सोल ड्रीम्स के संस्थापक शुभम वैष्णव तथा आयोजक सूर्यकांत साहू, मयंक वैष्णव, नेहा वैष्णव हैं, सदस्य पायल शर्मा, एकनाथ यादव, गिरीश वर्मा, सचिन परिहार एवं कमल मानवटकर हैं।
उन्होने राजनांदगांव में इस क्लब की स्थापना छत्तीसगढ़ के कला और साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया है। उनका मानना है कि राजनांदगांव में एक ऐसे मंच की नितांत आवश्यकता है जहां कला के प्रेमी अपनी कला से न केवल सबको साकार कर सकें, अपितु उसे निखार कर ऊंचाईयों तक ले जा सकें। इसमें हर आयु एवं वर्ग के लोग सम्मिलित थे।
राजनांदगांव, डोंगरगढ़, दूर्ग, भिलाई, तुमड़ीबोड, खैरागढ़, घुमका, बेमेतरा, अंबागढ़ चौकी एवं दल्लीराझरा से लोगों ने भाग लेकर यह सिध्द किया कि हर इंसान के भीतर कलाकार छिपा होता है, बस उन्हे एक मंच की आवश्यकता होती है। प्रतिभागियों नें ग़ज़ल, पोएट्री, सिंगिंग, स्पीच, स्टैंड अप कॉमेडी में प्रस्तुतीकरण दे कर अपनी प्रतीभा का परिचय दिया। मंच संचालन नेहा वैष्णव, मयंक वैष्णव ने किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया।
टीएसडी हर माह ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, सभी प्रतिभागियों के विडियो यूट्यूब पर ‘दि सोल ड्रीम्स’ चैनल में अपलोड किया जायेगा। आगामी इवेंट की जानकारी दि सोल ड्रीम्स के फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज से ली जा सकती है।