राजनांदगांव 28 अगस्त 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दाउलूरी श्रवण ने आज खैरागढ़ विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कलेक्टर एवं एसपी ने इतवारी बाजार में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने एसडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डे से राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाढ़़ प्रभावित सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है, ताकि जन-धन की हानि न हो। उन्होंने नगर निगम परिषद सांस्कृतिक भवन में रूके बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने टीआई श्री नासिर काजी को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।
एसडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डे ने बताया कि तेज बारिश में आमनेर नदी का जल स्तर बढऩे पर शहर के इतवारी बाजार, गंजीपारा, टिकरापारा, दाऊ चौरा वार्ड में लोगों के घरों में जल भराव होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। लगभग 400 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। लगभग 14 गांव के लिए रााहत शिविर में 172 लोगों को शिफ्ट किया गया है। प्रशासन की टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए लगातार राहत कार्य कर रही है।