राजनांदगांव के नवनियुक्त कलेक्टर टी के वर्मा का महापौर हेमादेशमुख स्वागत किया है । कलेक्टर टी के वर्मा को राजनांदगांव का कलेक्टर राज्य शासन ने नियुक्त किया है इससे पूर्व दतेवाडा के कलेक्टर रहते हुए श्री टी के वर्मा ने क्षेत्र को विकास को गति दी है राज्य सरकार ने आज बड़े पैमाने आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं।
20 से ज्यादा कलेक्टर के तबादले हुए हैं। 50 से ज्यादा ias अफसरों के तबादले में कई जिला पंचायत सीईओ के भी नाम शामिल हैं। इसी तरह राजनांदगांव के निवर्तमान कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है आपको बता दे कि कोरोना आपदा एवं लॉकडाउन में अव्यवस्था के चलते राजनांदगांव महापौर का कलेक्टर मौर्य से वैचारिक मतभेद चल रहा था, जिसकी शिकायत महापौर ने प्रदेश के मुंख्यमंत्री भुपेश बघेल से की थी, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने गम्भीरता से विचार कर कलेक्टर का ट्रांफर करने का निर्णय लिया है इसी कडी मे प्रसासनिक फेरबदल में दंतेवाड़ा कलेक्टर टी.के वर्मा को राजनांदगांव का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी श्री टी.के वर्मा राजनांदगांव के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर का कार्य पूर्ण निष्ठा एव ईमानदारी से संम्पादित कर चुके है,मिली जानकारी के अनुसार 2002-2003 में जब टी.के वर्मा जिला पंचायत के CEO थे, तब उनका 2002-03 के तत्कालीन महापौर सुदेश देशमुख से आत्मीय संबंध रहा है और पुनः उनका महापौर हेमा देशमुख जी के कार्यकाल में राजनांदगांव कलेक्टर के पद पर वापसी की है राजनीति के जानकार का कहना है कि महापौर हेमा देशमुख की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर टी.के वर्मा की नियुक्ति राजनांदगांव में की गई है। टी के वर्मा को राजनांदगांव के कलेक्टर बनाये जाने से विकास को संबल मिलेगा