राजनांदगांव: कलेक्टर ने दिया ग्राम देववाड़वी को सामुदायिक वनाधिकार पट्टा…

राजनांदगांव- कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम देववाड़वी के सरंपच को सामुदायिक वनाधिकार पट्टा प्रदान किया। सामुदायिक दावा के तहत ग्राम देववाड़वी को 667.657 हेक्टेयर जमीन का पट्टा दिया गया है।

Advertisements