राजनांदगांव 10 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बड़भूम में गौठान निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां 7 लाख 44 हजार रूपए की लागत से बन रहे गौठान में 15 वर्मी बेड एवं नाडेप टैंक का निर्माण किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद सीईओ को गौठान शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गौठान में शासन की रोका-छेका अवधारणा का पालन होना चाहिए। जहां सुबह पशुओं को रखा जा सके और पशु खुले में न घुमे जिससे फसल सुरक्षित रहे। उन्होंने गौठान में चारागाह विकसित करने तथा पानी की उपलब्धता के लिए भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र सिंह, जनपद सीईओ श्री नारायण बंजारे, पीओ मनरेगा श्री मोहित पड़ौसी, एसडीओ आईईएस श्री आरबी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।