राजनांदगांव: कलेक्टर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने के दिए निर्देश….

राजनांदगांव 05 अप्रैल 2021। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर आज कलेक्टर कक्ष में आपातकालीन बैठक लेकर पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 240 बेड हैं, उसे एक सप्ताह के भीतर बढ़ाने तथा आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने के लिए कहा। 120 बेड बढ़ाने के बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज में 360 बेड की सुविधा कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल सकेगी।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. रेणुका गहिने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, नोडल अधिकारी डॉ. अजय कोसम एवं श्री एवीन उपस्थित थे।