
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान उठाव के मद्देनजर राईस मिलर्स एवं परिवहनकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक धान खरीदी राजनांदगांव जिले में हुई है। धान उपार्जन केन्द्रों में जाम की स्थिति नहीं आनी चाहिए।

इसके लिए सभी राईस मिलर्स को डीओ आवेदन भेजने के लिए निर्देश दिए। अब तक जिले में वर्ष 2021-22 के धान हेतु राईस मिलर्स द्वारा 70834 मिट्रिक टन डीओ का आवेदन मिल गया है। इसके विरूद्ध अभी तक 54444 मिट्रिक टन धान का उठाव समितियों से सीधा किया जा चुका है। कलेक्टर ने सभी राईस मिलरों और परिवहनकर्ताओं को तेजी से धान उठाव के निर्देश दिए हैं, जिससे आने वाले खरीदी दिवस में धान खरीदी में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिले के राईस मिलरों एवं परिवहनकर्ताओं द्वारा 120000 मिट्रिक टन का उठाव कर लिया गया है। राईस मिलर्स किसी भी कोचियों-बिचौलियों के गतिविधियों में शामिल न हो। पता लगने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सभी राईस मिलर्स ईमानदारी के साथ कार्य करें।
उन्होंने अंतरजिला धान परिवहन के लिए कलेक्टर बालोद एवं धमतरी से समन्वय करने के बात कही। बैठक में उपस्थित राईस मिलरों ने अवगत कराया कि एफसीआई में चावल जमा होने में कठिनाई हो रही है। एफसीआई के द्वारा राजनांदगांव के अलावा आस-पास के अन्य जिलों की भी टैगिंग राजनांदगांव में कर दिया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में कहा कि शासन एवं एफसीआई के महाप्रबंधक को इस बारे में अवगत कराया गया है और शीघ्र ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा
जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मिलरों से धान उठाव के बाद समितियों को धान उठाव के 60 प्रतिशत बारदाना की भी आपूर्ति होती है। इसलिए मिलरों को अधिक डीओ आवेदन भरने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहनकर्ताओं के द्वारा धान उठाव के कुल 100729 मिट्रिक टन का टीओ परिवहन आदेश जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध जिले के परिवहनकर्ताओं द्वारा 61231 धान का जिले में 149 धान खरीदी केन्द्रों से कर लिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, जिला विपणन अधिकारी गजेन्द्र राठौर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनील वर्मा एवं राईस मिलर्स उपस्थित थे।