राजनांदगांव/कवर्धा:112 के जवानों ने घर में घुसे किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ कर बाहर निकाला, घर के सदस्यों व ग्राम वासियों ने 112 के जवानों को दिया धन्यवाद…

राजनांदगांव /कवर्धा

Advertisements

C4 रायपुर के सूचना पर पैंथर वन कवर्धा द्वारा आज दिनांक-07/07/2020 को प्रातः7:00 बजे कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम  गांगीबहरा, थाना कोतवाली  के चौकी बाजार चारभाठा  रवाना हुए जहां पर गांव के दीपेश जायसवाल  पिता पीलाराम जायसवाल उम्र 25 वर्ष के घर में *किंग कोबरा सांप* घर में घुस गया था  जो घर के किचन में ही किसी बिल के अंदर प्रवेश किया हुआ था  तथा बाहर से दिखाई दे रहा था घर मे रह रहे सदस्यों में व आसपास के घरों  के सदस्यों में भय का माहौल था 112 के जवानों द्वारा 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद सर्फ को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया  तथा उसे बोरी में भरकर सुरक्षित स्थान ले जाकर छोड़ा गया इस  कार्य  में 112 के आरक्षक 582 भेदजीवन चेलक, आरक्षक 641 कृष्णा लहरें चालक राजेश कोसले का सराहनीय योगदान रहा।पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री के. एल. ध्रुव के द्वारा दोनों ही आरक्षक व चालक  के कार्यों की सराहना की गई।