राजनांदगांव : कायस्थ समाज की अभिनव पहल…

राजनांदगांव। कायस्थ समाज राजनांदगांव द्वारा प्रभु की कृपा से समस्त सेवादारों ने एक अनुपम पहल की है कोरोना महामारी ने हमारे समाज को भी प्रभावित किया है ,हमने अपने कई प्रियजनों को खोया है । इस महामारी से अपने कायस्थ बंधुओ को बचाने की कोशिश में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए 2 नग ऑक्सीजन सिलेंडर सम्पूर्ण किट सहित आपके सहयोग से खरीद लिया गया है । आप सब को बधाई ।

Advertisements

हमारे अध्यक्ष महोदय ने इसके संचालन एवं व्यवस्था के लिए एक टीम बनाई है जिसके प्रमुख सेवादार डॉ रत्नेश श्रीवास्तव जी है उनके सहयोगी सेवादारों में अंकित बालाजी,दद्दू भाई, अमित भाई, संजू भाई स्वास्थ्य विभाग आदि है इसके अलावा जो भी कायस्थ युवा जो मेडिकल लाइन से है वे भी सहभागी बन सकते हैं ।
हम सब मिलकर अपने प्रियजनों की रक्षा करे मदद करें । इस नई पहल का स्वागत करें । इस पुनीत कार्य मे हमारे वरिष्ठ संरक्षक श्री कुलेश श्रीवास्तव द्वारा एक सिलेंडर का योगदान एवं स्व श्री ललित श्रीवास्तव जी के सुपुत्र श्री लक्की(काविल) श्रीवास्तव जी द्वारा एक सिलेंडर का सहयोग किया गया । शीघ्र ही इस व्यवस्था का लाभ जरूरतमंद को किया जाएगा । समस्त दानदाताओ का अभिनंदन व साधुवाद जिन्होंने सहयोग प्रदान किया है ।