राजनांदगांव – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मोहारा मेला के दूसरे दिन अल सुबह से लोगों की उपस्थिति रही। भोर के समय बड़ी संख्या में लोग शिवनाथ नदी तट पर पुन्नी स्नान करने एवं दीपदान करने जुटे रहे। पूजा-अर्चना, दान के पश्चात मंडई मेले का लुत्फ देर शाम तक उठाते रहे।
शहर के मोहारा शिवनाथ नदी तट पर अल सुबह बड़ी संख्या में शहरी सहित आसपास के ग्रामीण कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे। कई सपरिवार नदी तट पहुंच कर स्नान कर नदी में दीप दान किया। भोर के समय नदी में दीप छोड़ने से यहां का दृश्य देखते ही बनता था, अंधेरे में नदी के पानी में जगमगता दीपक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
इधर मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए भी देर रात तक ग्रामीण सहित शहरी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले का सबसे बड़ा मेला मोहारा शिवनाथ नट पर आयोजित किया जाता है।
तीन दिवसीय इस मेले की शुरूआत 26 नवंबर से प्रारंभ हुआ है, मेले के दूसरे दिन 27 नवंबर को मेला स्थल पर गरिमा के अनुरूप लोगों की उपस्थिति बनी। 28 नवंबर को मेला का समापन होगा। लिहाजा आज मंगलवार को भी सुबह से देर शाम तक मेला स्थल पर लोगों की बेहतर उपस्थिति बनने की संभावना है।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.