डोंगरगढ़ शहर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अनिल पांडे के ऊपर कांग्रेस के एक युवा नेता के द्वारा जातिवाद भड़काने का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना डोंगरगढ़ द्वारा अनिल पांडे को थाना में गिरफ्तार कर ले जाने की खबर डोंगरगढ़ भाजपा कार्यकर्ता एवं राजनंदगांव क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पांडे जी तक पहुंची कार्यकर्ताओं की पीड़ा को महसूस करते हुए कवर्धा से डोंगरगढ़ थाना घेराव हेतु पहुंचे किंतु उनके पहुंचने के पूर्व ही शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ कर पांडे जी को छोड़ दिया गया है । जैसे ही डोंगरगढ़ थाना में अनिल पांडे को लाने की बात कार्यकर्ताओं को पता चली एक के बाद एक थाना पहुंचने लगा थे और कार्यकर्ता सांसद जी से दूरभाष पर बात करते रहे सभी कार्यकर्ता अनिल पांडे जी के साथ थाना से उनके घर पर सांसद जी का इंतजार करते रहे कुछ देर पश्चात सांसद श्री संतोष पांडे जी अनिल पांडे जी के घर पहुंच कर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जितने भी राष्ट्रवादी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को राष्ट्र व जनहित के प्रति लोगों को जगाने का कार्य कर रहे हैं, वे स्वतंत्र है अपनी बात सब के बीच रखने के लिए और ऐसे लोगो को सांसद श्री संतोष पांडे जी ने आश्वासन दिया है कि वह राष्ट्रवादी व जनहित मुद्दों को आम लोगों के बीच रखने वाले के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे..। साथ ही उन्होंने कांग्रेस एवं कांग्रेस की सरकार के दबाव में कार्य कर रहे प्रशासन के अधिकारियों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कभी भी एक पक्षीय कार्यवाही ना की जाए अभिव्यक्ति की आजादी सभी के लिए है सभी को संविधान में मौलिक अधिकार दिया गया है जिस बात को पूरी मीडिया पूरे भारत के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने चैनलों के माध्यम से दिखा रहे हैं यदि उस सत्य बात को कोई आम नागरिक या हमारे कार्यकर्ता लिखते हैं या लोगों के साथ साझा करते हैं तो इसमें बुराई क्या है भविष्य में इन बातों का प्रशासन ध्यान रखें और साथ ही सांसद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा । कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी एक आवाज पर माननीय सांसद जी आप कवर्धा से डोंगरगढ़ पहुंच गए ।
इस मौके पर डोंगरगढ़ शहर मंडल महामंत्री विजेंद्र शिव ठाकुर नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति बढवाईक युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिन्स कक्कड़ किसान मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा नायडू पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी तुलसी मिश्रा रमेश अग्रवाल वीरेंद्र सोनी सीनियर सविता दरगढ, मीना यादव, लक्ष्मी यादव, गीता मानिकपुरी, मुकेश रामटेके, परविंदर सिंह, पार्षद राजेश गजभिये, अनीता इंदुरकर, हरीश मोटघरे, सुमित कमलेश धमगाये, डी एकेश राव, मनीष सोनी, अखिलेश सिंह गढेवाल, आशुतोष पिल्ले, गोलू चौधरी, अमन जनबंघु, गिरीश साहू, श्यामू नरेडी, सुनील सोनी, अनिल यादव, सचिन वर्मा, डिकेश साहू, बादल सिंह, मोनू बिंदल, नीरज अग्रवाल, डोंगरगढ़ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष उपकार साहू उमेश हथेल आदि लोग उपस्थित रहे ।