Demo picture
राजनांदगांव: आज जिले में 26 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई जिसके साथ टोटल पॉजिटिव केस 377 पहुंच गया राजनांदगांव में एक्टिव केस का आंकड़ा 52 है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है, राज्य में आज 184 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में आज कुल एक्टिव मरीज 1044 हो गए हैं।
आज कुल नए 184 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 87, राजनांदगांव से 26, दुर्ग से 25, मुंगेली से 09, गरियाबंद से 08, धमतरी से 07,बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, बिलासपुर से 03, बलौदाबाजार से 02, बालोद, महासमुंद,रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 01-01, आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 4265 संक्रमित मिले है,जिसमें 3202 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है,19 की मृत्यु हो चुकी है,शेष 1044 मरीजों का उपचार जारी है,प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।