श्रद्धालुओं से घर में ही पूजा अर्चना करने की अपील
सार्वजनिक भंडारा, प्रसादी व कुंवारी कन्या भोजन भी नहीं होगा
राजनांदगांव। मानव सेवा व जनकल्याण के लिए समर्पित अंचल की सेवाभावी संस्था बर्फानी सेवाश्रम समिति ने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की भयावह स्थिति को देखते हुए संस्था ने जिला प्रशासन के निर्देशों व अपील के तहत 13 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष प्रारंभ को सादगी से श्रद्धा भक्तिभाव के साथ मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत संस्था ने श्रद्धालुओं के सिद्धपीठ प्रवेश पर रोक के साथ सभी से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने घर में ही पूजा अर्चना करने की अपेक्षा श्रद्धालुओं से की है।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू ने बताया कि देशभर में प्रसिद्ध गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दशमहाविद्या द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवशक्ति सिद्धपीठ में परमपूज्य गुरूदेव श्री बर्फानी दादा जी के आशीर्वाद से हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। संस्था ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लाकडाउन को देखते हुए नवरात्र पर मां और देवी देवताओं का पूजा-पाठ, पंडित-पुजारी व संस्था के सदस्यों द्वारा की जाएगी। आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा। चैत्र नवरात्र एकम 13 अप्रैल से अभिजीत मुहूर्त 11.36 से 12.34 के मध्य गौरी-गणेश पूजन, घट स्थापना, ज्योतिकलश प्रज्जवलन, महाआरती की जाएगी।
आम श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित लगभग 1151 ज्योतिकलश पुजारी व बैगा द्वारा प्रज्जवलित की जाएगी। नवरात्र की पंचमी 17 अप्रैल को माता सहित समस्त देवी देवताओं का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 20 अप्रैल को महाष्टमी हवन, 21 अप्रैल को ज्योति कलश विसर्जन प्रशासन की गाईड लाईन के तहत संस्था के सदस्यों व पुजारियों द्वारा किया जाएगा। संस्था द्वारा इस बार नवरात्र के अवसर पर होने वाला सार्वजनिक भंडारा-प्रसादी व कुंवारी कन्या भोजन भी नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।
संस्था के अध्यक्ष राजेश मारू, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, गुरूचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लूनिया, सूरज जोशी, कमलेश सिमनकर, बलविंदर सिंह भाटिया, मनीष परमार, दामोदर अग्रवाल, संतोष खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा, आलोक जोशी, संजय खंडेलवाल ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन व प्रशासन के निर्देशों व आदेशों का पालन करते हुए आमजनों, श्रद्धालुओं से घर में रहते हुए पूजन करने की अपेक्षा की है। संस्था द्वारा सभी देवी-देवताओं से कामना की जाएगी कि कोरोना महामारी को जल्द समाप्त करे व सभी नागरिक कुशल मंगल रहें।