राजनांदगांव: कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के लिए जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम नोडल अधिकारी नियुक्त…

2 अक्टूर से 12 अक्टूबर तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौपा गया दायित्व
कोरोना-19 की संक्रमण की श्रंृखला को तोडऩे के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण करेंगे सर्वे एवं जांच दल

Advertisements

राजनांदगांव- 03 अक्टूबर 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर ‘कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपा है। यह अभियान 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत जिला स्तर पर अभियान का पूर्ण सर्वेक्षण करने के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव को बनाया गया है।

शहरी/नगर निगम क्षेत्र में अभियान का पूर्ण सर्वेक्षण करने के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम श्री चंद्रकांत कौशिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अभियान क्रियान्वयन एवं स्वास्थ्य विभाग हेतु नोडल जिला सर्वेक्षण अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी को बनाया गया है। लॉजिस्टिक व्यवस्था एवं सर्वे जनजागरूकता तथा प्रचार-प्रसार के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सीडीएम को दायित्व सौपा गया है।

जिला स्तर पर प्लानिंग एवं प्रशिक्षण के लिए जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट (आईडीएसपी)/ जिला सर्विलेंस अधिकारी (डीएसओ) को कार्य दिया गया है। रिपोर्टिंग एवं प्रपत्र प्रबंधन के लिए जिला डाटा प्रबंधक (आईडीएसपी)/शहरी डाटा प्रबंधक (सीडीएम), विकासखंड स्तर पर संपूर्ण सर्वेक्षण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अभियान का पूर्ण कार्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीपीएम) तथा हेल्थ सेक्टर स्तर पर अभियान का पूर्ण कार्य का जिम्मा चिकित्सा अधिकारी/ सेक्टर सुपरवाईजर को सौपा गया है। वहीं घर-घर भ्रमण एवं सर्वे तथा जांच का कार्य सर्वे एवं जांच दल द्वारा किया जाएगा। जिसमें मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू शामिल होंगे।