राजनांदगांव: कोविड-19 अस्पताल कैंपस में जुनियर डॉक्टरों ने की शराब पार्टी, धारा 144 का खुला उलंघन, पहुंची पुलिस तो मौके से भागने लगे डाॅक्टर्स..

राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण काल को लेकर मेडिकल काॅलेज कोविड-19 अस्पताल में करीब 36 कोरोना पॉजिटीव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां से महज 200 मीटर की दूरी में अस्पताल की छत पर जुनियर डॉक्टरों ने 1 जून की देर रात तेज स्पीकर बजा कर शराब सेवन कर चिकन पार्टी की।

Advertisements


लोगों की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो सभी जुनियर डॉक्टरों में अफरा तफरी मची सभी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़े गए। धारा 144 के बीच जहां शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की अनुमति है वहीं मेडिकल कॉलेज कैंपस में जुनियर डॉक्टरों द्वारा ऐसी चौकाने वाली हरकत की गई है। डॉक्टरों का कहना था 2014 बैच पूरा हो चुका है। अब सभी अलग शहरों में जाएंगे। इस वजह से जूनियर काफी दिनों से गेट-टू-गेदर करना चाह रहे थे। इस वजह से पार्टी रखी गई थी। इस पर डीएसपी मयंक ने नाराजगी जताई। मौजूदा हालत में पार्टी नहीं करने की सख्त चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने की शिकायत


धारा 144 में रात 9 बजे परिसर से तेज म्यूजिक सिस्टम बजने पर करीब 1 किमी दूर स्थित नवागांव के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हॉस्टल नंबर 1 की छत में दबिश दी वहां से जूनियर डॉक्टर भाग निकले। मौके पर करीब 50 से 60 लोग थे। यहां से शराब और बीयर की बोतलें मिली है।

मरीजों से 200 मीटर की दूरी

कोविड-19 अस्पताल और हॉस्टल की दूरी महज 200 मीटर है। मौके पर लाल बाग थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रण सिंह पहुंचे। उन्होंने नजारा देख जूनियर डॉक्टर से इसकी पूछताछ की और जमकर फटकार भी लगाई। इसकी सूचना डीन डॉ रेणुका गहने को दी एवं समझाईस देकर सभी को छोड़ा गया।

अफसरों को दी गई जानकारी


इस मामले में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि धारा 144 का उलंघन किया गया। डीन से इस बारे में जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई करने निर्देशित किया जाएगा। डीन रेणुका गहने ने कहा पुलिस से उन्हें यह जानकारी मिली जांच एवं कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण काल में जुनियर डाॅक्टरों की हरकतें चर्चा का विषय बन गई है।