राजनांदगांव: कोविड-19 संक्रमण के बावजूद जिले का साख जमा अनुपात संतोषजनक- कलेक्टर,कलेक्टर ने ली डीएलसीसी की बैठक, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के बैंकिंग कार्य में सहयोग करें बैंकर्स…

राजनांदगांव- 21 अक्टूबर 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग श्री अरविंद काटकर उपस्थित रहे।

Advertisements

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बावजूद जिले का साख जमा अनुपात 48.49 प्रतिशत रहा, जो संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन खत्म नहीं हुई है, इसलिए सजगता और सतर्कता रखनी होगी। त्यौहार होने की वजह से एवं शासकीय योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राशि अंतरित की जाती है, ऐसे में राशि आहरण करने के लिए बैंक में भीड़ हो जाती है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल ट्राजेंक्शन नहीं होने की वजह से शासकीय कर्मचारी एवं हितग्राहियों की भीड़ हो जाती है। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि इसके लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसे शासकीय योजनाओं से महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं जुड़ी हुई हंै, उन्हें प्रोत्साहित करें और उनका कार्य शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि पद्मश्री श्रीमती फुलबासन यादव ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर अभियान चलाकर जो कार्य राजनांदगांव मेें किया है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने बैंकर्स से महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के बैंकिंग कार्य में सहयोग करने के लिए कहा।

कलेक्टर श्री वर्मा ने वित्तीय साक्षरता के लिए जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाने के निर्देश बैंकर्स को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें। प्रधानमंत्री जनधन योजना में एचडीएफसी एवं अन्य बैंकों को बचत खातों की संख्या एवं आधार सीडिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

लीड बैंक मैनेजर श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी बैंकर्स अपने बैंक एवं एटीएम में सेनेटाईजर अवश्य रखें। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, आधार सीडिंग एवं रूपे डेबिट कार्ड की अद्यतन जानकारी दी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 352 केस में 320 केस निराकृत किए गए हैं, जिसमें से 23 दावा अब तक पूर्ण हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 191 केस प्राप्त हुए है, जिसमें 185 निराकृत एवं अब तक 4 दावा पूर्ण हो चुका है। उन्होंने वार्षिक साख योजना 2020-21 की जानकारी दी। उन्होंने आकांक्षी जिले में टारगेटेड फायनेंसियल इन्क्लूजन इंटरवेशन प्रोग्राम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत एनयूएलएम के तहत छोटे स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों को 10 हजार रूपए की राशि ऋण में दी जा रही है। जिसके तहत 278 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 84 स्वीकृत हुए है और 43 केस में ऋण प्रदान किया जा चुका है। सहायक संचालक ग्राम उद्योग श्री राकेश ठाकुर ने बैंकर्स से कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत हितग्राहियों को सकारात्मक सोच के साथ मदद करें, इससे उनका जीवन बदल सकता है। ऐसी योजना हुनरमंद योजना है और इससे उनके जीविकोपार्जन हो सकता है।

बैठक में आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग श्री अरविंद काटकर ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद बैंक द्वारा कार्य किया गया। किसानों का कार्य अबाधित रूप से किया गया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जमीनी स्तर पर बैंक सुविधा पहुंच सकती है, इसके लिए प्रयास करना होगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सुनील वर्मा, सहायक संचालक ग्रामोद्योग श्री राकेश ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा एवं बैंकर्स तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।