राजनांदगांव : कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी-कलेक्टर…

राजनांदगांव 02 मई 2021। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान के संबंध में सभी एसडीएम एवं बीएमओ की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।

Advertisements

टीकाकरण के स्थान में पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें।  लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांति एवं अफवाह को दूर करने की जरूरत है। टीकाकरण होने की वजह से ही हमारे फ्रंट लाइन वर्कर एवं नागरिक सुरक्षित हो पा रहे हैं और स्थिति संभल रही है। जिन जनपदों में अच्छा टीकाकरण हुआ है, कोरोना की दूसरी लहर में वहां केस कम आ रहे हैं।

उन्होंने सभी एसडीएम एवं बीएमओ को नगर पालिका एवं ग्रामों में स्थान चिन्हांकित कर अंत्योदय कार्डधारी 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए राशन कार्ड लाना अनिवार्य है। पंजी संधारित करते समय इन सब बातों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के दौरान सरपंच एवं सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कहा कि एक ही स्थान पर सैम्पल लेने एवं वैक्सीनेशन का कार्य नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अंत्योदय कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों का चिन्हांकन पहले ही करें। गर्भवती महिलाओं एवं सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों को वैक्सीन नहीं लगाना है। टीकाकरण का कार्य धीरे-धीरे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग बढ़ाने की जरूरत है। कोविड-19 की आशंका वाले व्यक्ति भी बाहर घूमकर यह बीमारी फैला रहे हैं। इसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का कांटेक्ट टे्रसिंग अच्छी तरह किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता की जरूरत है।

साप्ताहिक बाजार एवं भीड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना  है। इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने वालों पर अर्थ दण्ड भी लगाएं एवं झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पल लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करना है। लॉकडाउन के दौरान सैम्पल लेना बहुत जरूरी है। कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करें। सैम्पल लेने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, ईडीएम सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।