राजनांदगांव विगत लगभग 10- 11 महीनों से नाबालिक का शारीरिक शोषण करने वाला एक दुष्कर्मी खंड गांव पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है ।पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी की है । परिजनों ने बताया कि नाबालिग पीड़िता वर्तमान में 9 माह की गर्भवती है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भांदवि की धारा 376 के साथ ही पास्को एक्ट की धारा 4 ,6 का अपराध कायम किया है ।
खडगांव पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता के परिजन निवासी ढोडगापारा कोसमी में थाना खडगांव ने 13 जून को शिकायत दर्ज कराई । कि माह अक्टूबर 2020 से पूर्व उनकी नाबालिक भतीजी को आरोपी ने उस वक्त अपनी हवस का शिकार बनाया जब वह जानवर चराने अपने खेत की ओर गई थी ।
इसी दौरान गांव के ही ईकेश उर्फ टिकेश कुमार पिता स्व जयलाल मंडावी जाती गोड भी खेत की ओर गया था । और मौका पाकर नाबालिक को बहला फुसलाकर यह कहते हुए कि उसे शादी कर अपनी पत्नी बनाकर रखेगा उसके साथ शारिरीक संबंध स्थापित किया।
इसके बाद आरोपी द्वारा अनेक बार उक्त नाबालिक के साथ संपर्क बनाया गया । परिणाम स्वरूप पीड़िता 9 माह की गर्भवती हो गई है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी इकेश उर्फ पति टिकेश कुमार पिता जय लाल 19 वर्ष को त्वरित रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.