विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर
राजनांदगांव पुलिस चौकी सुरगी अंतर्गत ग्राम सिंघोला में सट्टा लिख रहे युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है पुलिस का नाम सुआ राम साहू है इसके पास से 1560 रुपए जप्ती कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह शनिवार 16 मई आज राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे जानकारी के अनुसार 11:30 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेगे।
कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने राजनांदगाँव जिले की सीमा पर प्रवासी यात्रियों के अत्यधिक दबाव एवं संक्रमण की संभावना को
देखते हुए मुख्य सचिव को लिखा पत्र
मानपुर विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र पंचालफड़की और दिघवाड़ी में बच्चों को रंगीन कागज से खिलौने बनाना सिखाया जा रहा है। उसरीबोड़-1 सेक्टर सिंघोला परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण में आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता द्वारा बच्चों को चित्रकारी सिखाया जा रहा है।
सुपोषण चौपाल के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर जाकर अन्नप्रासन, गोदभराई का आयोजन किया गया और उन्हें आवश्यक जानकारी दी गई। सुकुलदैहान सेक्टर में भी गर्भवती माताओं के घर जाकर गोदभराई की गई और 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों के घर जाकर उपरी आहार देने कहा गया।
खैरागढ़ आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत मौसम के बदले मिजाज से बारिश के चलते ग्राम छपरा निवासी बस देव यादव पिता खेदु राम उम्र 45 वर्ष अपने साहू भाई के साथ महरुम कलर खेत में आया हुआ था अचानक बारिश होने के कारण बबूल पेड़ के नीचे अपने साढू के साथ खड़ा हुआ.
घर में काम करते वक्त सांप ने एक महिला को काट लिया इसकी सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम ने महिला को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेताओं के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की मामला भाजपा नेताओं द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लगे लोग डाउन में धारा 144 का उल्लंघन एवं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने का है।
राजनांदगांव लोरमी कि एसडीएम द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार कर उनका अपमान करने के विरोध में पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजनांदगांव ने 14 मई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर एसडीएम पर बड़ी कार्रवाई व निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
पुणे से पैदल बेमेतरा के लिए अपने परिवार के साथ निकली एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव राजनांदगांव बाघ नदी में भी हुआ त्रिवेणी पति संतोष साहू नाम की इस महिला का प्रसव ए एन एम रोशनी राजपूत ने कराया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज के देहांत के बाद उसके मंगलसूत्र चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया परिजनों ने अस्पताल में मंगलसूत्र की चोरी होने की जानकारी देते हुए अधीक्षक से मामले की जांच कर सोने की मंगलसूत्र को वापस दिलाने की मांग रखी।
राजनांदगाँव शुक्रवार तेज हवा तूफान और बारिश के चलते नागपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार पारी नाले के पास सड़क मैं खड़ी ट्रक से टकरा गई।
जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद