राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ…… सीरीज-13, दिनांक -19 मई 2020,दिन- मंगलवार

विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर

Advertisements

राजनांदगांव जिले में 31 मई तक धारा-144  लागू
जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश

कलेक्टर ने दुकानों और अन्य गतिविधियों के
संचालन के संबंध में जारी किए आदेश
आदेश के अनुसार जिले के भीतर गैर प्रतिबंधित दुकानों का संचालन प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। मदिरा दुकानें प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेंगी। यदि शाम 6 बजे तक जो व्यक्ति लाईन में खड़ा है व उसे टोकन मिला हो, अंतिम टोकन के बिक्री तक दुकान शाम 6 बजे के बाद भी खुली रह सकती है। 

शुष्क दिवस घोषित
एफएल 2 एवं एफएल 3 रेस्टोरेन्ट, होटल बार तथा एफएल 4/4-क क्लब 18 से 31 मई 2020 तक बंद रहेंगे.

बागनदी बार्डर से प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थलों तक सुरक्षित ढंग से किया जा रहा रवाना,
मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर दो दिन में ही की गई सारी व्यवस्थाएं
प्रवासी श्रमिकों को अब हो रही है काफी सहूलियत,
आज शाम तक 280 बसों में साढ़े 10 हजार से अधिक श्रमिक हो चुके हैं रवाना

वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री के साथ वार्ड वासियों ने किया राजनांदगांव नगर निगम का घेराव

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह बाघ नदी के दौरे से लौटने के पश्चात भाजपा कार्यालय में डॉ सिंह ने जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव की उपस्थिति में महत्वपूर्ण पथरी पदाधिकारियों की बैठक ली.

छुई खदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली में एक ग्रामीण का शव गांव के पानी टंकी के पास मिलने से सनसनी फैला।

खैरागढ़ स्वर्गीय माणिकलाल गुप्ता की धर्मपत्नी विद्या गुप्ता का विगत दिनों निधन हो गया सांसद संतोष पांडे ने उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि दी एवं परिवार जनों से मुलाकात की।

डोंगरगांव दहेज हत्या के मामले में डोंगरगांव पुलिस ने मृतिका के आरोपी पति सहित सास व ननद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है मृतिका सोमवती पति पवन कुमार 25 वर्ष में अपने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

राजनांदगांव तिरुमाला तेलुगू महिला समाज और बेस्ट वैलनेस सेंटर द्वारा महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों को शनिवार और रविवार भोजन के पैकेट वितरण किए गए

राजनांदगांव पारख नर्सिंग होम में महिला ने दो जुड़वा बच्चियों सहित 3 को दीया जन्म राजनांदगांव में पहला मामला ऑपरेशन कर अलग अलग किया जाएगा बच्चियों को।

खैरागढ़ ग्राम मालाडबरी थाना घुमका निवासी राजकुमार जांगड़े ने घर में खरपतवार नाशक जहर का सेवन कर लिया युवक गिरकर बेहोश हो गया स्थिति गंभीर होने के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया।

डोंगरगढ़ : चक्रवात अम्फान केआने के पहले ही उसकाअसर डोगरगढ में देखा गया है ।सोमवार को  डोगरगढ के बधिया टोला के समीप तेज अंधड ने सडक किनारे लगे सैकडो वृक्षो को धराशाई कर दिया है । जिससे घंटो यातायात बाधित रही वही गांव मे ब्लेक आउट की स्थिति निर्मित  रही ।

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में आय-व्यय अनुमान पत्रक 2020-2021 पर विचार विमर्श उपरांत स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2019-2020 के आय-व्यय को पुनरीक्षण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को भेजा गया। साथ ही नगर निगम के  विभिन्न विभागों के लिये आमंत्रित वार्षिक निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति प्रदान की गई। 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली एवं पार्षद गण विद्दुत व्यवस्था को लेकर कार्यपालन अभियंता मूर्ति जी 

से मुलाकात कर आम जनों को बरसात के दिनों में होने वाली समस्या तार टूटने से बार बार बिजली बंद होने को लेकर चर्चा की मूर्ति जी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारी को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया और आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द सुधार कार्य किया जाएगा जिससे आम जनों को होने वाली समस्या से निजाद मिल जाएगी । 

अंतर्राज्यीय सीमाओं से लगभग 2 लाख 10 हजार लोगों का हुआ प्रवेश

1443 क्वांरेन्टाईन सेंटर में 4 करोड़ 32 लाख 90 हजार रूपए का हुआ व्यय

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद

ऊपर दिए गए नंबर एवं ईमेल आईडी पर हमें प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन प्रेषित कर सकते हैं