राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ…… सीरीज-24, दिनांक 30 मई 2020, दिन शनिवार…

विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर

Advertisements


ग्राम परदोनी तालाब जंगल के पास हुई
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच
घटना के संबंध में 15 जून तक जानकारी या अभिलेख कर सकते हैं प्रस्तुत

सोमनी के क्वारेन्टाइन सेंटर ‘महतारी सदनÓ में
गर्भवती माताओं को मिल रहा पौष्टिक आहार
शासन ने रखा आवश्यकताओं का पूरा ख्याल
भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था
गर्भवती माताओं का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज राजनांदगांव जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओंकार यदु, अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने पदभार ग्रहण कर
विभागीय कार्यों की ली जानकारी
शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने दिए निर्देश
कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के लिए करें जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई 2020 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष का थीम “Protecting Youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use”है।


जिले में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी
टिड्डी दल प्रवेश होने पर तत्काल सूचित करते हुए स्थानीय कृषि अधिकारी तथा कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों की सहायता से टिड्डी दल को नियंत्रित करने दवा छिड़काव करने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में दण्ड प्रकिया सहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। आदेश में सार्वजनिक स्थानों में वैवाहिक तथा अन्य आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने वर्तमान में वैवाहिक मुहूर्त को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्र अंतर्गत लोगों द्वारा विवाह की अनुमति के लिए आवेदन किए जाने पर ही सशर्त अनुमति दिए जाने के लिए जिले के सभी तहसीलदार को अधिकृत किया है।

राजनांदगांव। गांव के एक युवक की हत्या करने वाले कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त युवक की करतूतों से परेशान होकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की थी और शव को कुएं में फेंक दिया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का दावा है कि झीरम घाट में महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा गया एके47 मानपुर से बरामद किया गया है। चार हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मिले चार घातक हथियार में एके-47 की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।

राजनांदगांव जिले के मानपुर से 7 किलोमीटर दूर परदोनी गांव के जंगल मे 7 मई की रात एनकाउंटर में मारे गए बस्तर के चार हार्डकोर नक्सलियों के शव के साथ चार घातक हथियार पुलिस ने बरामद किये थे। बरामद किये गये हथियारों के तार 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा कांग्रेसी नेताओं की हत्या से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इन हथियारों की पहचान महेंद्र कर्मा के पीएसओ शहीद सियाराम सिंह नवमी बटालियन दंतेवाड़ा को आवंटित हथियार के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के राज्य में ठहरने वाले स्टेशनों में प्रवासी श्रमिकों के लिए बिस्किट और पानी पाउच की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाॅकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिकों के लिए रेल्वे स्टेशनों में भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नही है और न ही वो ट्रेनों से उतर पा रहे है। ऐसी स्थिति में उन्हें बिस्किट और पानी के पाउच आदि मुहैया कराने से काफी राहत मिलेगी।

राजनांदगांव नगर निगम के अघोषित गोदाम मे भारी मात्रा मे सेंनेटाईजर डम्प का पर्दाफाश भाजपा पार्षदो ने किया है ।। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सैनिटाइजर खरीदी में घोटाले का आरोप लगाया है और नंदई चौक मे चक्का जाम किया है हालाकि पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते सभी प्रदर्शन कारीयो को गिरफ्तार किया है  डम्प सेनेटाईजर की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है इधर नगर निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक ने सेनेटाईजर की खरीदी पार्षद निधी से की गई है मांग अनुरुप सेनेटाईजर उपलब्ध कराया जा रहा है ।

राजनांदगांव शहर के मठपारा स्थित गायत्री धर्म कांटा के पीछे एक बारदाना गोदाम में आज सुबह लगभग 4:00 बजे आग की लपटें उठती दिखाई दी। गोदाम से निकल रहे धुएं को देखकर सुबह की सैर पर निकले महेश अग्रवाल ने गोदाम मालिक अशोक ट्रेडर्स के संचालक को सूचना दी। वहीं उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी आगजनी के संबंध में सूचित किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। गोदाम मालिक अशोक यादव का कहना है कि इस आगजनी से लगभग ₹35 लाख रूपये कीमत के बारदाना जल गए हैं। 

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी को 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर की निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था 20 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शुक्रवार की दोपहर 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली

राजनांदगांव शनिवार और रविवार को नहीं रहेगी बंदीस दुकान खुली रहेगी अब केवल 1 दिन का होगा टोटल लॉकडाउन।

नांदगांव बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाली गलौज कर तुलसी चौरा को छतिग्रस्त किए जाने के एक मामले की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है

राजनांदगाँव सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है इसी कड़ी में पेंशन का भुगतान के लिए वार्डों में 19 मई से 12 जून तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

राजनांदगांवना कोरोना संक्रमण काल में मुफलिसी की मार झेल रहे जिले के बस चालकों एवं परिचालकों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुराना बस स्टैंड में प्रदर्शन किया ।

राजनांदगांव आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा कोरोना संक्रमण में राहत पहुंचाने ₹100000 का चेक सहायता के स्वरूप में कलेक्टर टी के वर्मा को सौंपा गया

राजनांदगांव चिचोला नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात को सड़क दुर्घटना में शिकारी महका निवासी 58 वर्षीय दयाराम सिन्हा की मौत हो गई शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

राजनांदगांव बसंतपुर थाना अंतर्गत प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लोगों के से साडे ₹400000 की ठगी करने का मामला सामने आया है प्रार्थी ओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी स्टेशन पारा निवासी निवासी सुभेष पगारे को गिरफ्तार की है आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है.।

राजनांदगांव डोंगरगढ़ ग्राम मुसरा खुर्द में कल दोपहर 2:00 बजे कार व मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार को गंभीर चोट आई तथा उसे डोंगरगढ़ सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों द्वारा भिलाई ले जाया गया।

राजनांदगाँव कांग्रेसियों ने मांग की है कि देश में प्रत्येक जरूरतमंदों श्रमिकों को निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को नगद ₹10000 उसके खाते पर तत्काल राशि ट्रांसफर किया जाए जरूरतमंदों को निरंतर 6 माह तक ₹7500 उसके बैंक खाते में जमा कराया जाए कोरोना संकट के कारण जिन मजदूरों को रोजगार के संकट का सामना करना पड़ा है उन्हें तत्काल रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद