राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ.. सीरीज -6, दिनांक 12 मई 2020 ,दिन मंगलवार

विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर..

Advertisements

अधिक दर पर नमक बेचे जाने की सूचना पर 34 दुकानों में कराई गई जांच, दो दुकानों में अधिक दर पर नमक बेचते पाया गया, दुकानों को सील कर दी गई, अधिक दर पर नमक बेचे जाने की शिकायत खाद्य विभाग के कन्ट्रोल रूम नंबर 78984-10930 पर होगी दर्ज.

जिला किसान संघ ने धान के अंतर की राशि को दी इसके बजाय एक गिफ्ट में देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ।

राजनांदगांव लाकडॉउन के बीच अनुमति लेकर दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को सीमा पर रोका जा रहा है जबकि दूसरे ओर मजदूरों को आने दिया जा रहा है इस मामले को लेकर जिला भाजपा द्वारा बाघ नदी सीमा पर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया

राजनांदगांव घुमका वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती 9 मई को घुमका में मनाई गई इस अवसर पर राजपूतों ने सोमवार को शरबत का वितरण किया।

राजनांदगांव खैरागढ़ कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रशासन से अनुमति लेकर विवाह कार्य संपन्न, ग्राम कुम्ही के एक परिवार में बराती सहित घरवालों के द्वारा मास्क पहनकर सेनीटाइजर लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते भी विवाह संपन्न कराया गया।

खैरागढ़ आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे आम नागरिकों को राहत दिलाते मंडल भाजपा खैरागढ़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत बिजलदेही-कामठा के जनप्रतिनिधियों द्वारा फर्जी हाजिरी डालकर शासक के पैसों को हड़पा जा रहा है? मनरेगा में करा रहे फर्जी हाजिरी?

राजनांदगांव रेवाड़ीह वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति गामेन्द्र नेताम ने वार्ड में बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया जिसमें एक नाबालिग भी है वार्ड पार्षद द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल बिस्किट मास्क एवं दैनिक उपयोग हेतु नहाने धोने की साबुन प्रदान किया गया।

राजनांदगांव डोंगरगांव पुलिस ने फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार पेटी मदिरा जप्त की।

राजनांदगांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड लखोली में 43 वर्षीय अधेड़ ने सुबह अपने घर से दूर माई खान स्थित एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक का नाम गनेशु राम साहू पिता स्वर्गीय कवलराम बताया जाता है।

प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का उपचार नारायण अस्पताल में जारी है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर श्री जोगी की तबीयत के बारे में जानकारी ली।

राजनांदगांव डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर सिंह बघेल क्षेत्र के महरूम में नया तालाब का भूमि पूजन किया एवं मजदूरों का हालचाल जाना इसके बाद पदुमतरा तिलाई खैरझिटी में मनरेगा कार्य का जायजा लेकर मजदूरों से मुलाकात की।

राजनांदगांव गंडई भारतीय युवा कांग्रेस के गंडई से असलम खान व छुईखदान से दिनेश रजक ब्लॉक संयोजक बने पदाधिकारियों को दी गई बधाई।

राजनांदगांव गंडई पंडरिया रोड डामरीकरण के लिए विधायक देवव्रत सिंह के प्रयासों से नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने 45 लाख की स्वीकृति दी इस राशि से पंडरिया गांधी चौक से बहेरा भाटा तक डामरीकरण किया जाएगा

राजनांदगांव की डोम्हाटोला ब्लॉक में मनरेगा में कार्यरत मजदूरों द्वारा ₹5850 की सहायता राशि छेत्री जनपद सदस्य ओम प्रकाश साहू को प्रदान किया जिसे कलेक्टोरेट शाखा में जमा किया जाए.

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने एवं प्रेस विज्ञप्ति के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद