विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर
लॉकडाउन में मनरेगा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती,
मनरेगा में प्रतिदिन जिले के 2 लाख 10 हजार 567 मजदूरों को मिल रहा रोजगार, कार्य स्थल में श्रमिकों के लिए हाथ धोने साबुन की व्यवस्था
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कर रहे कार्य।
पेड क्वारेंटाईन सुविधा के लिए राजनांदगांव के 4 होटल चयनित
क्वारेंटाईन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा
छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बाल संप्रेक्षण ,गृहों की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया जा रहा सुरक्षात्मक उपाय
क्रेडा ऊर्जा विभाग द्वारा रास्ते में प्रकाश व्यवस्था के लिए राजनांदगांव शहर के मोतीपुर से डोंगरगढ़ मार्ग में 20 नग सोलर पॉवर प्लांट के माध्यम से एक हजार नग स्ट्रीट लाईट लगाई गई है।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश परीक्षा संबंधी कार्यक्रम में संशोधन ,अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई और प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 मई ।
राजनांदगांव सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम टेडीसरा में लॉकडाउन में तलवार लेकर घूमते दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
राजनांदगांव डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी सीता साहू ने अपने पति हेमंत साहू के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई ।
राजनांदगांव गंडई निवासी व्यापारी श्यामा ठाकुर ने अपने भाई स्वर्गीय विजय सिंह ठाकुर की स्मृति में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ₹21000 का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए गंडई एसडीएम डॉ दीप्ति वर्मा को दी है।
राजनांदगांव डोंगरगढ़ 112 की टीम व मितानिन की सजगता से महिला ने दिए स्वस्थ बच्चे को जन्म।
राजनांदगांव डोंगरगढ़ बेलगांव समीपस्थ ग्राम रीवागहन में रोजगार गारंटी के तहत चल रहे काम में मजदूरों द्वारा रोजगार सहायक और पंचायत सचिव की मनमानी से नाराज होकर तालाब गहरीकरण के काम में लगे 180 मजदूरों ने काम बंद कर दिया।
राजनांदगांव टाइपिंग कंपनी में काम दिलाने को लेकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है दूसरा आरोपी फरार, लगभग 4000000 रुपए की ठगी।
राजनांदगांव मोतीपुर स्कूल गेट के पास आजाद चौक में पुराने झगड़े की बात को लेकर उपेश उके से दो आरोपियों ने वाद विवाद करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
राजनांदगांव माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश नहीं देनी होगी 10वीं 12वीं शेष परीक्षाएं 44000 छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन।
राजनांदगांव खैरागढ़ तुर कारी पारा आठ स्थित प्राथमिक शाला क्रमांक 1 सबसे पुराने स्कूल के बाउंड्री वॉल निर्माण का भूमि पूजन पार्षद सुबोध कांत पांडे के द्वारा वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
राजनांदगांव डोंगरगढ़ इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को हाथ से बने शुभकामनाएं ग्रीटिंग कार्ड देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
राजनांदगांव छात्र युवा मंच आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा कर लोगों को कर रहे जागरूक ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संपर्क प्रमुख मधुसूदन शुक्ला का बुधवार शाम को हृदयाघात से निधन हो गया।
डोंगरगढ़ मुख्यमंत्री गौठान योजना के तहत ग्राम पंचायत मेढ़ा के बिजली सब स्टेशन के पास स्थित गौठान से 1 वर्ष पूर्व लगाया गया 1 एचपी के सबमर्सीबल मोटर पंप को 7 मई की रात में अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद
आप प्रेस विज्ञप्ति एवं विज्ञापन हमारे ऊपर दिए गए नंबर और ईमेल आईडी पर कर सकते हैं।