राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ…… सीरीज-9 दिनांक 15 मई 2020 दिन शुक्रवार

विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर

Advertisements

गंडई नगर पंचायत की विभिन्न दुकानों का किया गया निरीक्षण
गुटखा, गुड़ाखु का विक्रय नहीं करने तथा
निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करने की दी समझाईश

सीईओ ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण
सतत् मानिटरिंग एवं गुणवत्ता युक्त कार्यों के निर्देश
गांवों  में रोजगार के लिए काम की कोई कमी नहीं : श्रीमती सलाम

संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा ने आज बागनदी बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, एसडीएम श्री अविनाश भोई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बाड़ी में अवैध रूप से रखे कच्चा महुआ शराब को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई मामला मोहल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत.

खैरागढ़ ब्लॉक मुख्यालय से छुई खदान रोड पर 7 किलोमीटर दूर ढिमरीन कुआ के पास एक कार बाइक सवार युवक पर चढ़ गई इससे उसके हाथ पैर व सिर में गंभीर चोट आई घटना के समय वहां से गुजर रहे सांसद संतोष पांडे ने 112 की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

राजनांदगांव खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने गुरुवार को गंडई क्षेत्र की किराना दुकानों में दबिश दी उन्होंने व्यापारियों को तंबाकू जर्दा युक्त गुटखा गुड़ाखू का विक्रय नहीं करने अंतिम एवं सख्त चेतावनी दी है।

राजनांदगांव शहर के पुलिस पेट्रोल पंप में अचानक प्रशासन के नए फरमान से चालक सकते में आ गए गुरुवार से पंप में एक पंपलेट चस्पा कर दिया गया जिसमें बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दी जाने के निर्देश दिए गए।

मानपुर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर और एक्टिव सर्विलांस टीम आदि में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर चिंता जाहिर करते हुए सभी को 50 लाख का बीमा कराने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कोरोनावायरस को दृष्टिगत रखते हुए 10वीं व 12वीं मुख्य परीक्षा 2020 के बीच हुई परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने के निर्णय का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया।

राजनांदगांव माओवादियों को सामने की आपूर्ति करने वालों पर कांकेर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी एसआईटी की टीम ने मामलों में 12वीं गिरफ्तारी की है।

राजनांदगांव खैरागढ़ बाजार अतरिया क्षेत्र के ग्राम परसोली में सर्पदंश से 8 वर्षीय मासूम भूमिका पिता गजानन वर्मा की मौत हो गई खैरागढ़ अस्पताल में पीएम के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।

टेडेसरा सोमनी थाना में प्रशिक्षु डीएसपी रुचि वर्मा का आगमन हुआ है जो अपने कार्यभार संभाल रहे हैं।

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद