राजनांदगांव/खैरागढ़। अंचल में लगातार हो रही मौत की खबरों के बीच बड़ी राहत की भी खबर हैं. कोरोना से हो रही मौतों की नकारात्मकता के बीच 1879 लोगों कोरोना की दूसरी और बेहद खतरनाक लहर में अपने मनोबल के साथ कोरोना संक्रमण को हराने में कामयाबी हासिल की हैं. इस सकारात्मक खबर को लेकर खैरागढ़ स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी (बीपीएम) से संजय ठाकुर से बात की।

उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में 1879 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हुये हैं. बीते एक साल में खैरागढ़ में कोरोना जांच के बाद आज तक कुल 4090 लोग संक्रमित हुये जिनमें 1624 अकेले खैरागढ़ नगर में और 2466 लोग खैरागढ़ के अलग-अलग गांवों से पॉजिटिव हये हैं. वर्तमान में कुल 2211 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें 59 मरीज कोविड़ केयर पॉलिटेक्निक में उपचाररत हैं वहीं 51 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव व एकलव्य संस्थान राजनांदगांव।
55 अन्य चिकित्सकीय संस्थान में उपचार करा रहे हैं, शेष 2012 संक्रमित होम – आईसोलेशन में कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी. हालांकि बीते एक साल में हमने कुल । 94 लोगों को अपनी लापरवाहियों के 5 कारण खोया भी हैं. इस बीच खैरागढ़ के कोविड केयर में कुल 783 लोग – उपचार के लिये भर्ती हुये हैं जिनमें 669 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर भी लौट चुके हैं, जो इन विपरीत परिस्थितियों में बड़ी राहत की बात हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लगातार i मौत तो हो रही हैं लेकिन मौत के आंकड़े दो फीसदी से भी कम हैं वहीं । कोरोना से लड़कर लगभग 80 फीसदी लोग ठीक हो गये हैं और ठीक भी हो । रहे हैं, हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ कोरोना से लड़ाई लड़नी हैं और जीत हमारी होगी।