राजनांदगांव/खैरागढ़ : बड़े पैमाने पर पकड़ाई मध्यप्रदेश की अवैध शराब…

राजनांदगांव/खैरागढ़ – लॉक डाउन की घोर पाबंदियों के बीच खैरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब का गढ़ बन चुके बाजार अतरिया इलाके में छापेमार कार्यवाही कर बड़े पैमाने पर अंतर्राजीय शराब बेचने वाले गिरोह के कारिंदों को अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा हैं।

Advertisements

पुलिस की रेड में चार आरोपी तकरीबन 57 हजार की अवैध शराब के साथ पकड़े गये हैं लेकिन मध्यप्रदेश से सस्ते में शराब लाकर दुगुनी कीमत पर बेचने वाले गिरोह के मुख्य सरगना ( मास्टर माइंड) दो आरोपी मौके से फरार हो गये है जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीओपी जीसी पति व टीआई मो. नासिर बाठी के मार्गदर्शन में एसआई मनीष शेंडे व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना उक्त बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं. एसआई शेंडे ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे से पुलिस की टीम मुस्तैद थी और आरोपी तुकाराम पिता राम कुमार वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम कुकुरमुडा वहिरेन्द्र साहू पिता मंथराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बाजार अतरिया के पास से 05 पेटी कुल 240 पैव्वा मध्यप्रदेश की गोवा अंग्रेजी मदिरा बरामद की हैं , जिसकी अनुमानित कीमत 36 हजार रूपये हैं ।

वहीं महेन्द्र पिता ठाकुर राम वर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम पेटी और यशवंत पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 33 वर्षनिवासी ग्राम मडौदा के पास से 140 पौव्वा मध्यप्रदेश की गोवा अंग्रेजी मदिरा बरामद की हैं जिसकी अनुमानित कीमत 21 हजार रूपये हैं. चारो आरोपियों को उनके गृहग्रामस्थित आवास से अंतर्राज्यीय मदिरा सहित गिरफ्तार किया गया हैं।