राजनांदगांव/गंडई – पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम निरंजन धनकर पिता पिलाराम धनकर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम ढाबा गंडई बताया जाता है. पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की वह लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान खोलकर अवैध शराब बेच रहा था।
तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक की टीम ने दुकान से 22 पौवा देशी शराब बरामद की है. इसी प्रकार गंडई क्षेत्र में आरोपी गौकरण साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम देवपूरा के पास से 18 पौवा देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई।
इतना ही नही मुखबिर से मिली सूचना पर एक अन्य युवक को अवैध शराब तस्करी करते रंगे हाथो पकड़ा गया. आरोपी का नाम देवराज शर्मा उर्फ गोलू पिता स्व. आबिद शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी गंडई बताया जाता है. आरोपी को ग्राम लिमो नाला के पास घोर बंदी कर पकड़ा गया. उसके पास से 40 पौवा देशी शराब बरामद की गई. शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी 08 एपी 7560 को भी जप्त किया गया. तीनों आरोपियों खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.