राजनांदगांव- गढ़बो नवा राजनांदगांव का स्लोगन लेकर नगर निगम के शहरी सत्ता में आई कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख ने अपने कार्यकाल का प्रथम बजट पेश किया। कोरोना काल के चलते लगभग 8 माह बाद नगर निगम में वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया गया है। राजनांदगांव नगर निगम में वर्तमान कार्यकाल के लगभग 10 माह बाद आयोजित हुए सामान्य सभा में महापौर हेमा देशमुख ने वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। वर्ष 2020-21 के लिए किये गए बजट प्रावधानों में प्रस्तावित आए 478 करोड़ 55 लाख एक 41 हजार तथा व्यय 518 करोड 4 लाख 72 हजार रूपये है। महापौर ने सदन में अपने अभिभाषण में कहा कि वर्ष 2020-21 के अनुमानित प्रारंभिक औशेष राशि 38 करोड़ 93 लाख 73 हजार रुपए की संभावना है। इसे मिलाकर कुल 517 करोड़ 49 लाख 14 हजार का बजट होता है। इस तरह से महापौर ने वर्ष 2020-21 के लिए सदन में 55 लाख 58 हजार रूपये के घाटे का बजट पेश किया है। बजट को लेकर महापौर ने कहा कि कोरोना काल की वजह से बजट पेश करने में देरी हुई है। वहीं शासन के गाइडलाइन आने के बाद सामान्य सभा आयोजित की गई और बजट पेश किया गया है। महापौर ने कहा कि शहर विकास के लिए जमीनी स्तर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है।
नगर निगम के वर्तमान कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की शुरुआत हंगामेदार रही इससे पूर्व सदन कि नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान पेश किए गए बजट को विपक्ष ने नगर निगम के आय के साधन बढ़ाने को लेकर कोई विशेष प्रावधान नहीं होना बताया है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि इसलिए नगर निगम में घाटे का बजट पेश किया गया है। घाटे को दूर करने के लिए महापौर ने चिंता इस बजट में नहीं की है।
राजनंदगांव नगर निगम में पेश किए गए बजट में महापौर ने नगर निगम की आये बढ़ाने के लिए मेडिकल काॅलेज पेंड्री में व्यवसाय कंप्लेंट के निर्माण किए जाने का प्रावधान रखा है, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। वहीं गुड़ाखू लाइन के आयुर्वेदिक औषधालय परिसर में शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण सहित बूढ़ा सागर और रानी सागर में वाटर पार्क बनाने का प्रावधान रखा गया है। सामान्य सभा के दौरान सदन में पार्षदों ने अपने वार्ड तथा नगर के मुद्ों व लोगों की समस्याओं से सदन को अवगत कराया।
नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान महापौर ने राजस्व कर की जानकारी और वसूली से संबंधित सूचनाओं के लिए लिए एसएमएस प्रणाली की शुरूआत की है। जिससे करदाताओं को एसएमएस के जरिए उनके कर से संबंधित सूचनाएं भेजी जाएगी।