राजनांदगांव : गोंडवाना महासभा का आयोजन 1 से 3 अप्रैल तक गोटानपार महाराष्ट्र में…

संभागीय पदाधिकारियों ने ली तैयारियों का जायजा

Advertisements

राजनांदगांव 22 मार्च 2022/ गोड़वाना महासभा संभाग मोहला द्वारा राजनांदगांव जिले के सीमा पर स्थित महाराष्ट्र राज्य के गोदियां जिले के देवरी तहसील के ग्राम गोटानपार (ककोड़ी) में 1 से 3 अपै्रल तक गोड़वाना महासभा का आयोजन किया गया है। इस तीन दिवसीय महासभा में सामाजिक पदाधिकारियों के अलावा समाज के विचारक, चिंतक, जनप्रतिनिधी, अधिकारी-कर्मचारी, महिला एवं युवा वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। इस महासभा में गोड़वाना समाज संभाग मोहला के अन्तर्गत राजनांदगांव, बालोद, कांकेर जिले के अलावा महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया एवं गढ़चिरोली जिले के विशाल संख्या में गोड़वाना समाज के लोग शामिल होंगे। गोड़वाना समाज के संभागीय पदाधिकारियों ने रविवार 20 मार्च को कार्यक्रम स्थल ग्राम गोटानपार में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम, संरक्षक श्री मोहन हिड़को, कोषा अध्यक्ष श्री तुलसी राम मरकाम, जिला परिसद गोंदिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके पुराम, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चन्द्रेश ठाकुर, युवा प्रभाग अध्यक्ष श्री अंगद सलामे सहित ब्लाॅक अध्यक्ष गण सर्व श्री बाबू राव हिड़को, दिनेश कोरेटी, गोविंद साय टेकाम, आत्मा राम कौडौ, बलराम घावड़े, दरोगा राम नेताम सहित संभागीय सह सचिव श्री रमेश कोर्राम, राधेलाल आचला, संजय तारम, रमेश आचला एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


इस दौरान उन्होंने संभागीय एवं स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन से जुडे़ तैयारियों की समीक्षा भी की। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 1 अप्रैल को किया जाएगा। इसके पश्चात सामाजिक पदाधिकारियों, विचारकों एवं चिंतकों के द्वारा समाज के ज्वलंत एवं समसामयिक विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। इस अवसर पर सर्वसम्मति सामाजिक बायलाज का अनुमोदन, सामाजिक नियमावली 2022 का संशोधन पर चर्चा तथा सामाजिक, सांस्कृतिक विषयों पर परिचर्चा के अलावा समाज के सामाजिक, आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु आर्थिक कोष की स्थापना एवं अधिकारी-कर्मचारी संगठन आदि के विस्तार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर इसके लिए ठोस निर्णय लिया जाएगा। समाज प्रमुखों के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों को कार्यक्रम में अपनी अनिवार्य उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।