गौठानों में गोधन न्याय योजना की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
सभी समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 17 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ शासन हरेली त्यौहार में गोधन न्याय योजना शुरू करने जा रही है। इसके लिए सभी गौठान में व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा कल राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बघेरा स्थित गौठान पहुंचे। यह गौठान 3 एकड़ में बना हुआ है। जिसके चारों तरफ तार जाली लगाकर रोका-छेका किया गया है। इस गौठान में लगभग 850 मवेशी आ सकते है। श्री वर्मा ने कहा कि गांव के सभी गायों को गौठान में ही रखा जाए। उन्होंने गौठान में पानी की व्यवस्था, चारे की व्यवस्था का अवलोकन किया। गौठान में शौचालय का निर्माण भी किया गया है।

श्री वर्मा ने वर्मीबेड के टूटे हुए शेड को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया जल्दी ही प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि गौठान के चारों तरफ फलदार तथा छायादार पौधे लगाए ताकि गौठान में छाया रहे। उन्होंने कहा कि जब पौधे लगाए तो उसे ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित रखें। उन्होंने गौठान में सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, जनपद पंचायत के सीईओ श्री जीएस कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।