राजनांदगांव: ग्राम भकुर्रा में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण कार्य से ग्रामवासियों को मिला रोजगार और रूका पलायन…

राजनांदगांव- 28 दिसम्बर 2020। छुरिया विकासखंड के ग्राम भकुर्रा में मनरेगा के तहत ग्राम भकुर्रा में तालाब गहरीकरण के कार्य से न केवल स्थानीय ग्रामवासियों को रोजगार मिला और पलायन रूक गया, बल्कि जल संरक्षण कार्य से ग्रामवासियों को लाभ मिला। 9 लाख 96 हजार रूपए की लागत से  110 मीटर लंबाई 95 मीटर चौड़ाई के तालाब का गहरीकरण किया गया। मनरेगा के तहत  रोजगार मिलने से गांव के लोगों को रोजगार की तलाश में शहरों में भटकना नहीं पड़ा। तालाब गहरीकरण कार्य कराने से तालाब की सफाई हुई और तालाब में पानी अधिक मात्रा में भर कर रख पा रहे हैं।

Advertisements

गर्मी के दिनों में भी तालाब में पानी भरा रहता है, जिससे गर्मी के दिनों में होने वाले पानी की समस्या दूर हुई। तालाब के पानी का उपयोग निस्तारी व सिंचाई के लिए किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ। तालाब गहरीकरण कराने से आसपास के भूजल स्तर में वृद्धि हुई एवं आसपास के खेतों में नमी बना रहती है, जिससे फसल में भी वृद्धि हुई। तालाब का उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जा रहा है। जिससे किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो पा रहा है।