राजनादगांव- ग्राम कलेवा थाना घुमका क्षेत्र अंतर्गत तंत्र-मंत्र का झांसा देकर पांच लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़कर कार्यवाही की है ।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत पार्थी शैलेंद्र वर्मा 37 वर्ष पिपरिया खैरागढ़ निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था । कि आरोपी चंद्रिका प्रसाद तिवारी 50 वर्ष ग्राम कलेवा थाना घुमका द्वारा तंत्र-मंत्र से पैसा दस गुना करने का झांसा देकर पार्थी से अपने घर कलेवा में ₹5 लाख रूपए 22 जून को लिया। इसके बाद पूजा पाठ कर रूपए 10 गुणा करने बताकर एक झोले में सफेद कागज के नोट साइज के कटिंग के कागज का बंडल तथा लाल कपड़े में नारियल लपेटकर झोला में दे दिया और 7 दिन बाद पूजापाठ कर खोलने के बाद कहा था।
पार्थी को शंका होने पर झोला खोलकर देखा तो रुपए की जगह सफेद कागज रुपए के साइज में बंडल मिला । धोखाधड़ी होने की भनक होने पर 5 जुलाई को पार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया।
। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल, एसडीओपी जीसी पति के मार्गदर्शन में घूमका थाना प्रभारी राजेश साहू , उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा , प्रधान आरक्षक रमेश कोरेटी, आरक्षक शिशुपाल तथा महिला आरक्षक राजकुमारी की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते आरोपी को पकड़ा।
मकान की तलाशी में धोखाधड़ी से प्राप्त रकम में से नगदी ₹5110 मकान बनाने के लिए मटेरियल खरीदने ठेकेदार को देने , पुराना कर्ज पटाने आदि लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की है । अन्य लोगों की संलिपतता की जांच की जा रही है।
वापस मांगने पहुंचा तो रकम देने से किया इनकार–
शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 5 जुलाई को वापस तांत्रिक चंद्रिका के पास पहुंच अपने ₹500000 मांगने पहुंचा लेकिन चंद्रिका ने उसे रकम लौटाने से मना कर दिया इसके बाद वह परेशान होकर थाने पहुंचा शैलेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।