राजनांदगांव/चिखली : परिजनों से नाराज नाबालिग ने घर छोड़ा, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा…

राजनांदगांव | अपने घर से नाराज होकर कही चली गयी नाबालिग को चिखली पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

Advertisements

नाबालिग के परिजनों ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग लड़की 27 अप्रैल को घर से बिना बताये कही चली गयी है । चौकी चिखली थाना कोतवाली में धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपहृता की पता तलाश हेतु तत्काल एक टीम चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में गठित कर अपहृता का पता तलाश किया गया। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर माता पिता के सुपुर्द कर दिया।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री चेतन सिंह चंद्राकर, म०प्र०आर० 769 सरिता तारम, म0आर0 25 रेणुका साहू आर० 194 प्रियशील जागृत आर० 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 443 सूरज चंद्राकर, आर०चा० 1602 बिरेन्द्र कुमार मण्डावी का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रहा है।