राजनांदगांव- जिले के जनता काग्रेस छग के पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने चिखली मुक्ती धाम मे कोरोना पाजिटिव मृत व्यक्तियो के दाह संस्कार का विरोध किया है ।जिससे क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है ।

राजनांदगांव जिले मे कोरोना पाजिटिव की संख्या मे लगातार वृध्दि हो रही है वही इस संक्रमण बीमारी से लोगो की मौते भी हो रही है स्वास्थ विभाग व्दारा ऐसे मृत कोरोना संक्रमित का पार्थिव शरीर का चिखली मुक्ती धाम मे अंतिम संस्कार किया जा रहा है जिससे क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है और लोगो मे नाराजगी देखी जा रही है ऐसे मे जनता काग्रेस छग के पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा है और चिखली मुक्तिधाम मे मृत कोरोना संक्रमित मरीज के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने पर रोक लगाने की मांग की है जनता काग्रेस छग के पदाधिकारियो का कहना है कि चिखली मुक्ती धाम मे मृत कोरोना पाजिटिव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने से क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है जिससे क्षेत्र के लोग दहशत मे है चिखली क्षेत्र के लोग समय समय पर इस मुक्ति धाम अपने मृत परिजनो का दाह संस्कार करते आ रहे है अब मृत कोरोना संक्रमित का दाह संस्कार चिखली मुक्ति धाम मे किया जा रहा है जबकि कोविड -19 के गाईड लाईन अनुसार बस्ती से दूर खुले स्थान मे ऐसे मृत लोगो का अंतिम संस्कार किये जाने का प्रावधान है लेकिन स्वास्थ विभाग व्दारा बस्ती के समीप बने चिखली मुक्ती धाम मे दाह संस्कार किया जा रहा है जिसका विरोध जनता काग्रेस छग ने किया है
चिखली वार्ड मे कोरोना पाजिटिव मरीजो की लगातार पहचान हो रही है ऐसे मे नये मरीज पाये जाने का एक कारण इसे भी माना जा रहा है ऐसे मे क्षेत्र वासी दहशत के साये मे जीवन जीने मजबूर है और लोगो मे नाराजगी देखी जा रही है गुस्साए लोगो ने जनता काग्रेस छग के बैनर तले शासन को एक ज्ञापन सौपा है और चिखली मुक्तीधाम मे मृत कोरोना पाजिटिव मरीज के पार्थिव शरीर की अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की माँग की है मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है ।