राजनांदगांव: छठ पर छठव्रतियो ने शहर के मिथिलाधाम गणेश मंदिर स्थित मोती तालाब मे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया और सुखसमृध्दि की कामना की…

राजनांदगांव- लोक आस्था के महापर्व छठ पर छठव्रतियो ने राजनांदगांव शहर के मिथिलाधाम गणेश मंदिर स्थित मोती तालाब मे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया और सुखसमृध्दि की कामना की इस मौके पर तालाब मे पहुचकर जिले के सांसद संतोष पाण्डे सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियो ने पर्व की शुभकामनाए एव बधाई दी । भगवान सूर्यदेव एव छठी माता की आराधना का पर्व राजनांदगांव जिले मे कोरोना काल के चलते सादगी से मनाया गया ।

Advertisements

इस मौके पर छठ व्रति महिलाओ ने डूबते सूरज को अर्ध दिया और सुख समृध्दि की कामना की गई।नहाय खाय से शुरु होकर 21 नवम्बर तक चलने वाली छठ पूजा के लिए शहर के मिथिलाधाम गणेश मंदिर स्थित मोती तालाब मे पूजा अर्चना के लिए व्यापक तैयारी की गई थी ।तालाब घाट मे साफ सफाई कर सजावट की गई थी कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए पूजा घाट दूर दूर बनाया गया था इस अवसर पर छठ व्रतियो ने सुपली मे पूजा के फल फूल सजाकर घाट पहुचे और विधी विधान से पूजा अर्चना कर डूबते भगवान सूर्य को अर्ध दिया ।

दोपहर बाद से यहां व्रती एव उनके परिजन पूजा अर्चना की टोकरी लिए तालाब परिसर मे देरशाम  पहुचते रहे ।तालाब घाट मे दीपक प्रज्जवलित कर गन्ना सहित अन्य पूजन सामाग्रीयो के साथ तालाब मे उतर कर भक्तो ने अस्ताचल सूर्य को अर्ध अर्पण किया ।इस दौरान धार्मिक गीतो का गुंजायमान होता रहा वही गाजेबाजे के साथ पर्व का आनंद उठाया बच्चो ने फटाखे फोडकर एव आतिशबाजी कर खुशीया बिखेरी ।व्रती महिलाओ ने आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध देकर छठ पूजा का समापन किया गया ।छठ पर्व पर बधाई देने के लिए सांसद संतोष पाण्डे सहित भाजपा के जनप्रतिनिधी तालाब घाट पहुचे इस मौके पर राजनांदगांव जिले मे निवास रत बिहार पटना वासियो को  छठ पर्व की शुभकामनाए एव बधाई दी।

इस मौके पर व्रती महिलाए सोलह श्रृंगार कर तालाब घाट पहुची हुई थी और छठी माता की विधी विधान से पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य को अर्ध दिया और सुख समृध्दि की कामना की इस मौके पर समाज के लोगो ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेनेटाईजर सहित मास्क की व्यवस्था की गई थी । आयोजन समिती के प्रमुख अशोक चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते दूरी बनाकर घाट का निर्माण किया गया था ताकि सोसल डिस्टेन्स का पालन हो सके इसी तरह मास्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई जिन व्रती महिलाओ ने मास्क नही पहने थे उन्हे मास्क का वितरण किया गया इसी तरह कार्यकर्ता सेनेटाईजर का छिडकाव करते रहे ।

इस अवसर जगमगाते दीप के साथ भक्तो की उपस्थिती से तालाब की मनोरम  छंटा बिखरी रही ।लोग इस दौरान एक दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं एव बधाई दी ।