राजनांदगांव । महापौर श्रीमती हेमा देशमुख को छत्तीसगढ़ की चुनाव घोषणा पत्र समिति में लिया गया है। इससे उसके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।
बता दे कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई गई छ.ग. चुनाव घोषणा पत्र समिति में पूरे प्रदेश भर से 23 लोगों को लिया गया है, जिसमें से एक नाम नगर पालिक निगम राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख है।
बता दे कि प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व शहर की महापौर श्रीमती देशमुख प्रदेश मे आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने अपने ब्लाक अध्यक्ष से दावेदारी के आवेदन लिए है। हालांकि उन्होंने अपनी दावेदारी के फार्मेट को भर कर जमा नहीं किया है।
दावेदारी को 22 अगस्त तक फार्मेट को भरकर जमा करना है। शायद एक-दो दिनों में महापौर उक्त फार्मेट भर कर जमा भी कर दे लेकिन उसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ की चुनाव घोषणा पत्र समिति में शामिल किए जाने से नहीं लगता है कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दिया जाएगा।
बहरहाल श्रीमती हेमा देशमुख छत्तीसगढ़ चुनाव की घोषणा पत्र समिति के लिए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन हेगड़े, छ.ग. प्रदेश प्रभारी सुश्री कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चन्दन विजय जांगिड, केबिनेट मंत्री मो. अकबर का आभार जताया है और पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है।