राजनांदगांव : जंगलेसर शिवनाथ नदी मोखला मार्ग साहेब ने सड़क  बनाया मुरमीकरण करना भूल गए…

 *मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित मार्ग पर ग्रामीणों ने मुरमी करण की मांग की**

Advertisements

 *ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार नहीं सुनता है**

राजनांदगांव। ग्राम जंगलेशर से शिवनाथ नदी मोखला मार्ग पर डामरीकरण किए गए कार्य पर उठ रहे हैं कई सवाल?

 राजनांदगांव शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी से ग्राम जंगलेसर से  मोखला मार्ग, जिसकी लंबाई 2.10 किलोमीटर है अनुमानित लागत 28.054 लाख, पैकेज क्रमांक mmgsy rjn मे 02 अनुबंध क्रमांक दिनांक 25 8 2023, कार्य का प्रारंभ 27. 8, 2023, कार्य पूर्ण तिथि 30 6.24, ठेकेदार का नाम व पता एस एस इंफ्रास्ट्रक्चर ऋषभ नगर दुर्ग, एजेंसी का नाम श्री जी के कश्यप  कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग छत्तीसगढ़  क्रियान्वयन विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जंगलेशर से शिवनाथ नदी मोखला मार्ग का निर्माण किया गया है।

 ग्रामीण जनों ने बताया कि ठेकेदार को बार-बार सड़क के किनारे मुरम  डालने की मांग की गई लेकिन आज पर्यंत तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं और सड़क से लेवल पाई से अधिक होने के कारण फिसल कर लोग गिर रहे हैं

और सड़क पतली है और भारी वाहन के आने से सड़क पर बिल्कुल ही साइट पूरी तरह से ऊपर नीचे है मुरुम नहीं डालने के कारण लोग इस सड़क पर गिर रहे हैं ग्रामीण जनों ने मांग की है कि सड़क के किनारे मुरमीकरण की जाए और जो निर्माण कराया गया है डामरीकरण उसे पर सरकार जांच करें और संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग रखी है।

 ग्राम जगलेशर, मोखला सहित क्षेत्र वासियों ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों का आवागमन रहता है इस सड़क का निर्माण मजबूतीकरण के साथ नहीं हुआ है जगह-जगह पर डामरीकरण में दरार पड़ चुकी है। जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी है।