राजनांदगांव : जप्त शुदा वाहन के संबंध में दावा पेश करने की तिथि 9 सितम्बर को दावा पेश न करने पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी…

राजनांदगांव : न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा अवैध रूप से मदिरा परिवहन करते पाए जाने के कारण जप्त वाहन मारूति अल्टो एल.एक्स. क्रमांक सी.जी. 07 8944 के वाहन स्वामी के लिए उक्त वाहन के संबंध में दावा पेश करने की तिथि 9 सितम्बर 2020 को नियत की गई है। अनावेदक वाहन स्वामी तपस कुमारद डे निवासी 57 डब्ल्यू एच.ए. हास्पिटल सेक्टर भिलाई जिला दुर्ग को सूचित किया गया है कि न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के प्रचलित प्रकरण में उक्त वाहन के संबंध में 9 सितम्बर को स्वयं अथवा अभिभावक के माध्यम से उपस्थित होकर दावा पेश कर सकते हैं। विज्ञप्ति प्रकाशन के पश्चात नियत तिथि को उपस्थित नहीं होने/ जप्त शुदा वाहन का दावा पेश नहीं किये जाने पर जप्त शुदा वाहन के राजसात की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements