राजनांदगांव जिले के ईसाई समुदाय के लोगो ने ख्रीस्ट जयंति के मौके पर क्रिसमस रैली निकाली।और प्रभू यीशु मसीह के संदेश को जनजन तक पहुचाया ।प्रभु यीशु के जन्मदिन 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस को लेकर इसाई समुदाय में खुशी का माहौल है।पर्व के उपलक्ष्य में 20 दिसंबर को शाम शहर में क्रिसमस रैली निकाली गई, जिसमें समाजजनों का उत्साह देखते ही बना। वेसलियन मैथोडिस्ट चर्च से निकली क्रिसमस रैली शहर के रामाधीन मार्ग हलवाई लाईन सदर बाजार सिनेमा लाईन मानव मंदिर चौक जय स्तंभ चौक से गुजरते हुए वापस वेसलियन मैथोलिस्ट चर्च पहुचकर समाप्त हुई ।
इस दौरान ईसाई समुदाय के लोग कैरोल गीत गाते झुमते नाचते चल रहे थे । क्रिसमस रैली मे प्रभू यीशु मसीह के जन्म पर आधारित झाँकी आकर्षण का केन्द्र रही । रैली मे शांता क्लाज की वेशभूषा मे सजे समाज के लोगो ने बच्चो को टाफीयाँ बाटी ।इस अवसर पर वेसलियन मैथोलिस्ट चर्च के अध्यक्ष एवं ईसाई समाज के प्रमुख डा सुमन लाल ने बताया कि क्रिसमस रैली के माध्यम से प्रभू यीशु मसीह के शांति उध्दारकर्ता और उनके भाई चारे के प्रेम का संदेश को जन जन तक पहुचाया गया है ।
ईसाई समुदाय व्दारा 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के रुप मे मनाया जायेगा और चर्च मे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा । इसके लिए राजनांदगांव शहर के वेसलियन मैथोडिस्ट चर्च को आकर्षक रंग बिरंगी लाईटो से सजाया गया है । इसी तरह क्रिसमस पर्व के लिए बाजार सजा है और बाजार मे क्रिसमस ट्री स्टार सहित अन्य उपहार की सामाग्री बाजार मे उपलब्ध है ।