छत्तीसगढ मे कोरोना मरीजो कीसंख्या तेजी से बढ रही है ऐसे मे राजनांदगांव जिले के कोविड 19 अस्पताल मे भर्ती मरीजो ने डासिंग विडियो याने कि टिक टाँक बनाकर खुद को तनाव मुक्त कर रही है।

राजनांदगांव जिले में बने कोविड-19 अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही उन्हें बेहतर माहौल देने का प्रयास भी किया जा रहा है। कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों ने छत्तीसगढ़ी गानों पर टिक-टॉक विडियो बनाकर आपस में खुशियां बिखेरने का काम किया है।
कोरोना वायरस की वजह से हर कोई भयभीत है, वहीं अब इस वायरस के साथ सुरक्षित जीवन जीने की कला भी सीख रहा है। लोगों से सुरक्षित दूरी बनाकर चलना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, मास्क लगाना और हैंड सेनीटाइज करने जैसी आदतों को दिनचर्या में शामिल कर लोग अपने व्यवसाय में भी जुटे हुए हैं। इसी बीच कोरोना वायरस मरीजों का बेहतर उपचार राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है। यहां भर्ती मरीजों के तनाव को कम करने उन्हें बेहतर इलाज के साथ ही खुशनुमा माहौल देने की कोशिश भी की जा रही है।
कोरोना संक्रमित मरीजों से सुरक्षा उपाय करते हुए मेडिकल स्टाफ भी भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि बेहतर माहौल और अच्छे इलाज के बल पर यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। जिसकी झलक इस कोविड-19 अस्पताल में टिक-टॉक वीडियो में देखने मिली। दरअसल यहां भर्ती कोरोनावायरस पाॅजिटिव महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर डांस करते हुए टिक-टॉक वीडियो बनाया है। जो इस बात को प्रमाणित करता हैं कि यहां पर मिल रहे उपचार और माहौल से वह संकट के इस दौर में भी एक दूसरे के साथ खुशियां बांट कर इस मुसीबत को हंसते हुए टाल रही हैं। महिलाओं के द्वारा टिक टॉक वीडियो बनाने को लेकर मुख्य स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डॉ मिथिलेश चैधरी और राजनंदगांव कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि राजनंदगांव में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। वही मरीजों ने टिक टॉक वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजा है। वहीं बेहतर इलाज के लिए आभार व्यक्त किया है।
कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कोरोना संक्रमित ज्यादातर महिलाएं मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती हैं। वहीं अधिकांश महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से ही है। इसके बावजूद इस बीमारी से लड़ने की उनकी इच्छा शक्ति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। यही वजह है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उनका मनोबल नहीं टूटा है और वे छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरकते हुए कोरोना संक्रमण के बीच भी बेहतर जीवन जीने की सीख लोगों को दे रही है। कोविड-19 अस्पताल में तनाव को दूर करने डॉक्टरों के डांस के वीडियो भले ही लोगों ने देखे हो, मगर राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का छत्तीसगढ़ी गीतों पर यह नृत्य आम लोगों में इस भाय के वातावरण के बीच एक बेहतर ऊर्जा प्रदान करने वाला दिखाई देता है।