राजनांदगांव: जिले में आज 9 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

राजनांदगांव: जिले में लगातार संक्रमण का फैलाव बढ़ता चला जा रहा है लगभग हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है कल रविवार को 10 नए संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद आज राजनांदगांव जिले से 9 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जिसमें सोमनी आइटीबीपी कैंप से 7, मोहला से 1 एवं साल्हेवारा से 1 मरीज की पहचान हुई है।

Advertisements

वही कल शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 150 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी जिसके साथ प्रदेश में टोटल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 4081 पहुंच गया और टोटल एक्टिव केस 909, टोटल डिस्चार्ज 3153 हुए, कल शाम मीडिया बुलिटिन के अनुसार जिला रायपुर से सबसे अधिक 96 मरीजों की पहचान की गई।