राजनांदगांव: जि पं सदस्य राजेश श्यामकर ने बघेरा में सी सी रोड़ का किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव- ग्राम पंचायत बघेरा में सी सी रोड का भूमि पूजन किया गया। सांसद मद से स्वीकृति राशि पांच लाख रुपए हैं। गौरव पथ से लेकर हॉस्पिटल तक सीसी रोड का निर्माण कार्य का किया जावेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी के मुख्य अतिथि में किया गया।अतिथियो ने पूजा अर्चना ,नारियल तोड़कर कुदाली चलाकर सी सी रोड़ का भूमिपूजन किया।

Advertisements

सरपंच हरीश देशमुख एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियो ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और अतिथियो को गॉव के लिए महावीर चौक में सांस्कृतिक मंच निर्माण, धान खरीदी केंद्र में मुरमीकरण ,समतलीकरण की और नाली निर्माण की मांग रखी।

भूमि पूजन के अवसर पर जनपद सदस्य (सभापति) मोहनीश धनकर, सरपंच हरीश कुमार देशमुख, दुर्जन लाल देवांगन सेवा सहकारी सोसायटी अध्यक्ष उपरवाह (बघेरा), जिला महामंत्री हेमंत मेश्राम, पंचायत सचिव मोहनलाल साहू, उपसरपंच घनश्याम यादव, पंच हुबलाल देशमुख ,पंच गुमान सिंह ,पंच गणपत साहू ,तामेश्वर देवांगन, विकास यादव (दूध डेयरी अध्यक्ष) बंटी साहू ,किशन साहू, रवि साहू, त्रिलोचन साहू, मोहन निषाद ,योगेश खत्री, गोवर्धन निषाद, रोशन मण्डावी एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।