राजनांदगांव: जोगी जी के हेल्प लाइन नंबर 9425203333 से लोगों का हो रहा है समस्या का समाधान :विष्णु लोधी…

राजनांदगांव- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने एक जारी बयान में जिले के विभिन्न थानों में हो रही गड़बड़ी की ओर राज्य के गृहमंत्री जी एवं पुलिस अधीक्षक को ध्यानाकर्षण कर कार्यवाही करने का आग्रह किया है जारी बयान में श्री विष्णु लोधी ने कहा की जोगी जी के हेल्प लाइन नंबर 9425203333 पर आज जिले में सोमनी, सुरगी, चौकी, घुमका, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस चौकियां है जहां पर गरीब जनता की सुनवाई नहीं हो रही है वे लोग हेल्प लाइन नंबर का उपयोग कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमारे पास हेल्प लाइन नंबर पर विभिन्न मामले आ रहे हैं जिसको लेकर सत्तासीन कांग्रेस को तो कोई चिंता नहीं है और विपक्ष में भाजपा के लोग 15 साल की मस्ती से उभर नहीं पाया उन्होंने कहा कि आज तिलाई का धन्नू साहू अपने बेटी को नौकरी लगाने के नाम पर अपने पैसे को लेने के लिए संबंधित लोगों के चक्कर लगा रहे हैं परंतु उस मामले में आज तक सुनवाई नहीं हुई है इसी तरह पारी खुर्द में सरपंच के आतंक से तुषार साहू और उसके परिजन भयभीत हैं उन लोगों के द्वारा 4 माह से अधिक समय में सुरगी पुलिस चौकी में f.i.r. करने के बाद संबंधित प्रभारी मुलाहिजा के नाम पर 4 माह तक घुमा रहे हैं आज तक चालान नहीं पेश कर संदेह उत्पन्न कर रहे हैं

इसी तरह सोमनी में एक महिला सचिव को अश्लील मैसेज व्हाट्सएप के मामले में संबंधित आरोपी और उसके पीछे मास्टरमाइंड को भी पुलिस आज तक कुछ नहीं कर पाई है उल्टा पुलिस संबंधित सचिव को धमका रही है कि अपने शिकायत के मामला वापस ले इसी तरह मोहला मानपुर व अन्य चौकियों में शिकायतकर्ता प्रार्थी को ही आवेदन देने पर संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारी पुलिस चौकी के अधिकारी धमका कर चुप रहने की सलाह देते हैं यहां भी कई फाइनेंस कंपनियां और बेरोजगारों से ठगी के मामले तथा गरीबों के शिकायत के मामले लंबित हैं इसकी सुनवाई नहीं हो रही है

हालत यह है कि गरीब आदमी गरीब शिकायतकर्ता थानों के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं परंतु उसके साथ न्याय ना कर संबंधित अधिकारी या थानेदार उसे परेशान कर रहे हैं। इसी तरह कुछ ठगबाज और चार लोग ऊंची दर पर ब्याज देने का काम भी कर रहे हैं और चिटफंड कंपनी सहित फ्रॉड के कई मामले उनके ऊपर दर्ज है जिसकी तरफ भी पुलिस का साइबर सेल पुलिस की विशेष टीम ध्यान नहीं दे पा रही है। जिसके चलते यहां-वहां भटक रहे हैं जिनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।राज्य का ग्रह मंत्री अपने समाज के साथ अन्य गरीब वर्ग के गरीब जनता के लिए एक विशेष टीम बनाकर ऐसे मामलों पर कार्यवाही कराएं तो गरीबों को न्याय मिल पाएगा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इस मामले पर नजर रखी है उनके पास जोगी जी के हेल्प लाइन नं• 9425203333 में विधिवत कई मामले आए हैं जिसको देखकर जनहित में गरीबों के पक्ष में न्याय को देखते हुए कार्यवाही चाहते हैं इस मामले को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगी और पुलिस अधीक्षक, गृह मंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।