राजनांदगांव :टाइपिंग कंपनी में जॉब फर्जीवाड़ा का फरार मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

राजनांदगांव: टाइपिंग कंपनी के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी आकाश यादव पिता श्री लल्लू राम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन स्टेशन पारा वार्ड नंबर 13 राजनांदगांव थाना को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा बाइक दो लैपटॉप और कंप्यूटर का सेट एवं फर्नीचर जप्त कर लिया गया कुल 4000000 के फर्जीवाड़े में आरोपी ने रकम अपने स्टाफ को गोवा मनाली घुमाने कथा कुछ लड़कियों को मुंबई गोवा घुमाने में खर्च होना अय्याशी में खर्च करना स्वीकार किया आरोपी के सारे खाते सील कर दिए गए आरोपी ने नवंबर 2019 में कंपनी खोलना सिक्योरिटी मनी के नाम पर अमाउंट लेना प्रतिमाह पांच पांच कैंडिडेट तैयार करने का लक्ष्य देना तथा टाइपिंग मटेरियल उपलब्ध कराना स्वीकार किया लाक डाउन कारण और कैंडिडेट नहीं जोड़ पाने से रकम समाप्त होना एवं फरार हो जाना स्वीकार किया साथ ही रकम दो तीन गर्लफ्रेंड पर खर्चा करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई के निर्देश थाना बसंतपुर पुलिस को दिए थे.

Advertisements