राजनांदगांव: टीवी एंकर के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, मुकदमा दर्ज करने की मांग…

राजनांदगांव । न्यूज 18 टीवी चैनल के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन और सीईओ राहुल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने राजनांदगांव मुस्लिम तेली युवा संगठन की और से लिखित शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया है कि ख्वाजा गरीब नवाज विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं और उनकी दरगाह लोगों की आस्था का केंद्र है जहां हर धर्म व जाति के लोग आस्था और विश्वास के साथ जाते हैं। न्यूज एंकर की गलत टिप्पणी से देश व दुनिया के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। न्यूज 18 के एंकर अमीश देवगन और सीईओ राहुल जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गई है।मुस्लिम तेली युवा संगठन के प्रतिनिधियों ने अमिश देवगन को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

Advertisements

 
विरोध हुआ तो माफी मांगी, टीवी चैनल पर रोज करते हैं नफरत भरी एंकरिंग बता दें कि डिबेट में अमिश देवगन ने टिप्प्णी के बाद अब ट्विटर पर माफी मांगी है। अमिश का कहना है कि वह लुटेरा खिलजी, आक्रांता खिलजी कहना चाहता था, लेकिन गलती से उसने ऐसा कह दिया है। अमिश ने इस गलती के लिए सभी लोगों से माफी मांगी है। अमिश टीवी डिबेट में धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाले एंकर हैं। टीवी चैनल की लोकप्रियता बढ़ाने और टीआरपी बटोरने के लिए अमिश किसी भी हद तक पत्रकारिता का स्तर गिराने वाले एंकर माने जाते हैं।