राजनांदगांव: डोंगरगढ़ प्रसाद योजना के लिए राशि स्वीकृति पर सांसद ने व्यक्त किया मंत्री प्रह्लाद पटेल का आभार…

राजनांदगांव-सांसद संतोष पाण्डेय ने देश के पर्यटन नक़्शे पर माँ बमलेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ को पूर्व में चिन्हित करने और 43 करोड़ 33 लाख रु जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त के साथ ही डोंगरगढ़ के निवासियों को बधाई दी है |

Advertisements

राशि स्वीकृति पर अत्यंत हर्षित सांसद ने बताया कि वे राशि जारी करने के लिए न सिर्फ पत्राचार वरन व्यक्तिगत रूप से पर्यटन मंत्री जी से मुलाकात करते रहे यहाँ तक कि सामान्य मुलाकात में भी वे मुस्कुरा कर स्वयं आश्वासन देने लगे थे कि शीघ्र राशि जारी कर दूंगा |

विलम्ब को भांपते हुए मैंने साढ़े नौ एकड़ भूमि पर्यटन बोर्ड को हस्तांतरित होने का खसरा बी-1 आवेदन सहित उनके हाथो में दिया था |

उन्होंने आगे कहा कि अब डोंगरगढ़ की तस्वीर में अमूलचुल परिवर्तन होगा जो माँ बमलेश्वरी के आशीर्वाद और नागरिको के स्नेह से ही संभव हो सका है |