राजनांदगांव: तालाब के किनारे 52 पत्ती जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा…

राजनांदगाँव- पुलिस थाना बोरतलाव में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपराधों की रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार ग्रामीण अंचल में पेटोलिन्ग कर लोगो को समझाइश दी जा रही है !

Advertisements


इसी दौरान दिनांक 25 जून 2020 को समय करीबन 4 बजे संध्या में ग्राम भ्रमण/पेटोलिन्ग के दौरान मुखबिर थाना प्रभारी को सूचना मिली की ग्राम ठाकुरटोला में तालाब किनारे कुछ लोग रूपए/पैसे का दाव लगाकर 52 पत्ति जुआ खेल रहे हैं, सुचना पाकर मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दूधे राम मंडावी पिता शैलेंद्र उम्र 26वर्ष, प्रह्लाद वर्मा पिता दशरथ उम्र 24वर्ष, सनद नेताम पिता गणेश उम्र 31वर्ष सभी निवासी ठाकुरटोला थाना बोरतलाव को मौके पर से ताश के 52 पत्ते एवं कुल जुमला रकम सोलह सौ रुपए के साथ पकड़ा गया !


 जिस पर से थाना बोरतलाव में अपराध क्रमांक 23/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है !

सहयोगी पत्रकार – दिलीप शुक्ला साल्हेवारा