राजनांदगांव: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति…

राजनांदगांव 25 जून 2020। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए सहायक अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारियों की नियुक्ति की है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए जनपद पंचायतों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

Advertisements


अपर कलेक्टर श्री ओंकार यदु को जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव, छुरिया और अंबागढ़ चौकी के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा को जनपद पंचायत मानपुर, खैरागढ़ तथा छुईखदान के लिए अपीलीय अधिकारी बनाया गया है।


जनपद पंचायत राजनांदगांव के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे होंगे। राजनांदगांव जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार राजनांदगांव श्री रमेश मोर तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री राजू पटेल और श्री कोमल सिंह धु्रवे होंगे।
जनपद पंचायत डोंगरगांव के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र सिंह होंगे। डोंगरगांव जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार डोंगरगांव श्री शिव कुमार कंवर तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार डोंगरगांव श्री लीलाधर कंवर होंगे।
इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरिया के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र सिंह होंगे। छुरिया जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार डोंगरगांव श्री राधाकृष्ण बंजारे तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार छुरिया श्रीमती नेहा धु्रव नायब होंगी।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम मोहला श्री सी.पी. बघेल होंगे। अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अंबागढ़ चौकी श्रीमती मधुहर्ष तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार अंबागढ़ चौकी श्री परमेश्वर लाल मंडावी को नियुक्त किया गया है।


जनपद पंचायत मानपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम मोहला श्री सी.पी. बघेल होंगे। मानपुर जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार मानपुर श्री सुरेन्द्र कुमार उर्वशा तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर श्री डीडी मण्डले को नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत खैरागढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम खैरागढ़ श्रीमती निष्ठा पाण्डेय होंगी। खैरागढ़ जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार खैरागढ़ श्री आनंद कुमार बंजारे तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार खैरागढ़ सुश्री मनीषा देवांगन को नियुक्त किया गया है।


जनपद पंचायत छुईखदान के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम गंडई-छुईखदान डॉ. दीप्ति वर्मा होंगी। छुईखदान जनपद पंचायत के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार छुईखदान श्री प्रीतम कुमार साहू तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार गंडई श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है।