राजनांदगांव: थाना औधी के ग्राम बोगाटोला जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़…

राजनांदगांव: आज दिनांक 18.07.2020 को थाना औधी के ग्राम बोगाटोला-निडेली-दोडके के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना पर जिला बल, डीआरजी मदनवाड़ा एवं आईटीबीपी औधी की पार्टी सर्चिंग हेतु रवाना की गई थी। सर्चिंग दौरान करीबन 13.00 बजे पुलिस पार्टी की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी। घटना स्थल से नक्सलियों के पीट्ठू एवं अन्य सामान मिले है। सर्चिंग जारी है, राजनांदगांव जिला पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला ने दी जानकारी।

Advertisements