राजनांदगांव, । दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विवश करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता पत्नी ने अप्रैल माह में अपनी ससुराल में आग लगाकर जान दे दी थी। आरोपी के खिलाफ धारा 304 (बी) भादंवि का मामला दर्ज किया गया है।
तुमड़ीबोड़ में थाना क्षेत्र में नवविवाहिता नेे 05 वर्ष पूर्व ग्राम आरगांव निवासी संदीप कुमार साहू से प्रेम विवाह किया था। विवाद के 01 वर्ष बाद से नवविवाहिता के पति संदीप कुमार साहू द्वारा दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित करता था। जिस पर नवविवाहिता के परिवार वाले दहेज के रूप में आरोपी को सोना- चांदी खरीदकर दिये थे।
अपने पति के दहेज मांग की बात से प्रताड़ित होकर नवविवाहिता ने 14 अप्रैल को ग्राम आरगांव में सुबह करीब 08:30 बजे अपनी ससुराल में मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी उसे आस पड़ोस के लोगों की सहायता से ईलाज हेतु कालडा बर्न सेन्टर रायपुर में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता की मृत्यु हो गयी।
यू राजेन्द्र नगर थाना में मर्ग कायम कर जांच हेतु पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ को प्रदाय करने पर चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा मर्ग जांच कर नवविवाहिता के पति द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित करना पाये जाने पर धारा 304 (बी) भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी तुमड़ीबोड़ स्टाफ के माध्यम से पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर गवाहों की उपस्थिति में पूछताछ की गयी। आरोपी संदीप कुमार साहू पिता स्व.देवेन्द्र कुमार साहू (27) ग्राम आरगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल निरूद्ध किया गया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.