राजनांदगांव, । दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विवश करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता पत्नी ने अप्रैल माह में अपनी ससुराल में आग लगाकर जान दे दी थी। आरोपी के खिलाफ धारा 304 (बी) भादंवि का मामला दर्ज किया गया है।
तुमड़ीबोड़ में थाना क्षेत्र में नवविवाहिता नेे 05 वर्ष पूर्व ग्राम आरगांव निवासी संदीप कुमार साहू से प्रेम विवाह किया था। विवाद के 01 वर्ष बाद से नवविवाहिता के पति संदीप कुमार साहू द्वारा दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित करता था। जिस पर नवविवाहिता के परिवार वाले दहेज के रूप में आरोपी को सोना- चांदी खरीदकर दिये थे।
अपने पति के दहेज मांग की बात से प्रताड़ित होकर नवविवाहिता ने 14 अप्रैल को ग्राम आरगांव में सुबह करीब 08:30 बजे अपनी ससुराल में मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी उसे आस पड़ोस के लोगों की सहायता से ईलाज हेतु कालडा बर्न सेन्टर रायपुर में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता की मृत्यु हो गयी।
यू राजेन्द्र नगर थाना में मर्ग कायम कर जांच हेतु पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ को प्रदाय करने पर चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा मर्ग जांच कर नवविवाहिता के पति द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित करना पाये जाने पर धारा 304 (बी) भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी तुमड़ीबोड़ स्टाफ के माध्यम से पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर गवाहों की उपस्थिति में पूछताछ की गयी। आरोपी संदीप कुमार साहू पिता स्व.देवेन्द्र कुमार साहू (27) ग्राम आरगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल निरूद्ध किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.